videsh

अमेरिका: कैलिफोर्निया की संघीय कोर्ट ने बंदूक रखने पर प्रतिबंध हटाया, 30 साल बाद मिला संवैधानिक अधिकार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सैकरामेंटो 
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 05 Jun 2021 04:25 PM IST

सार

अमेरिकी कोर्ट ने कहा कि बंदूक रखने पर पाबंदी से हथियार रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा था। 
 

ख़बर सुनें

अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक संघीय कोर्ट के न्यायाधीश ने राज्य में बंदूक रखने पर लगे 30 साल पुराने प्रतिबंध को शुक्रवार को हटा दिया। कोर्ट ने कहा कि यह हथियार रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है।

सैन डिएगो के यूएस डिस्ट्रिक्ट जज रोजर बेनिटेज ने आदेश में कहा कि सेना की शैली वाली गैरकानूनी राइफलों की सरकार की परिभाषा, कैलिफोर्निया के कानून का पालन करने वाले नागरिकों को हथियार रखने के अधिकार से वंचित करती है। जबकि अन्य राज्यों में नागरिकों को यह अधिकार है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी इजाजत दी है। 

जज बेनिटेज ने सेना जैसे हथियार रखने पर रोक स्थाई रूप से हटाने के साथ ही राज्य के अटॉर्नी जनरल रॉब बोन्टा को उच्च अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का वक्त देते हुए अपने ही आदेश के अमल पर रोक भी लगा दी। अपने 94 पृष्ठ के फैसले में जज बेनिटेज ने आधुनिक हथियारों के पक्ष में बात की। उन्होंने कहा कि कानूनी कारणों से उनका अत्यधिक उपयोग किया जाता है।

राज्य के अटॉर्नी जनरल ने सुनवाई के दौरान कहा कि कानून द्वारा परिभाषित हथियार अन्य आग्नेयास्त्रों की तुलना में अधिक खतरनाक हैं। अपराधों, सामूहिक गोलीबारी और कानून प्रवर्तन के खिलाफ असमान रूप से उपयोग किए जाते हैं। इससे बहुत अधिक मात्रा में लोग हताहत हो सकते हैं। 

कैलिफ़ोर्निया ने पहली बार 1989 में सेना के काम आने वाले हथियारों को नागरिकों द्वारा रखे जाने को प्रतिबंधित किया था।  हथियारों पर प्रतिबंधों को पहले छह अन्य संघीय जिला और अपील अदालतों द्वारा बरकरार रखा गया है। प्रतिबंध को खत्म करने से न केवल असॉल्ट राइफलें, बल्कि असॉल्ट शॉटगन और असॉल्ट पिस्टल रखने की अनुमति मिल जाएगी। 

विस्तार

अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक संघीय कोर्ट के न्यायाधीश ने राज्य में बंदूक रखने पर लगे 30 साल पुराने प्रतिबंध को शुक्रवार को हटा दिया। कोर्ट ने कहा कि यह हथियार रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है।

सैन डिएगो के यूएस डिस्ट्रिक्ट जज रोजर बेनिटेज ने आदेश में कहा कि सेना की शैली वाली गैरकानूनी राइफलों की सरकार की परिभाषा, कैलिफोर्निया के कानून का पालन करने वाले नागरिकों को हथियार रखने के अधिकार से वंचित करती है। जबकि अन्य राज्यों में नागरिकों को यह अधिकार है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी इजाजत दी है। 

जज बेनिटेज ने सेना जैसे हथियार रखने पर रोक स्थाई रूप से हटाने के साथ ही राज्य के अटॉर्नी जनरल रॉब बोन्टा को उच्च अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का वक्त देते हुए अपने ही आदेश के अमल पर रोक भी लगा दी। अपने 94 पृष्ठ के फैसले में जज बेनिटेज ने आधुनिक हथियारों के पक्ष में बात की। उन्होंने कहा कि कानूनी कारणों से उनका अत्यधिक उपयोग किया जाता है।

राज्य के अटॉर्नी जनरल ने सुनवाई के दौरान कहा कि कानून द्वारा परिभाषित हथियार अन्य आग्नेयास्त्रों की तुलना में अधिक खतरनाक हैं। अपराधों, सामूहिक गोलीबारी और कानून प्रवर्तन के खिलाफ असमान रूप से उपयोग किए जाते हैं। इससे बहुत अधिक मात्रा में लोग हताहत हो सकते हैं। 

कैलिफ़ोर्निया ने पहली बार 1989 में सेना के काम आने वाले हथियारों को नागरिकों द्वारा रखे जाने को प्रतिबंधित किया था।  हथियारों पर प्रतिबंधों को पहले छह अन्य संघीय जिला और अपील अदालतों द्वारा बरकरार रखा गया है। प्रतिबंध को खत्म करने से न केवल असॉल्ट राइफलें, बल्कि असॉल्ट शॉटगन और असॉल्ट पिस्टल रखने की अनुमति मिल जाएगी। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

खुलासा: देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार, शोध में किया दावा

14
Tech

सर्वे: देश में 2025 तक 90 करोड़ होंगे सक्रिय इंटरनेट उपभोक्ता, गांव रहेंगे आगे

14
Astrology

Vastu Tips: भूलकर भी घर की इन जगहों पर ना लगाएं पितरों की तस्वीरें, हो सकता है भारी नुकसान

14
Desh

पढ़ें 4 जून के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

14
Desh

कोरोना: दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 1.32 लाख केस, 2713 ने गंवाई जान

14
Desh

Corona vaccine: 50 फीसदी केंद्रों पर एक हजार रुपये में मिल रही वैक्सीन

14
videsh

अमेरिका: कोरोना वायरस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को घेरा, कहा- दुनिया को दे 10 ट्रिलियन डॉलर

13
Business

बड़े मकानों की मांग बढ़ी, दिल्ली एनसीआर में 13 प्रतिशत ज्यादा बिक्री 

13
videsh

ब्लॉगर मामला: जेल में बंद बेलारूस के पत्रकार ने वीडियो में फंसाए जाने की बात कही

13
Entertainment

सोशल मीडिया: 'हिजाब' पहनने पर यूजर ने उड़ाया सना खान का मजाक, अभिनेत्री ने यूं दिया करारा जवाब

13
Sports

फ्रेंच ओपन 2021: सेरेना तीन साल बाद अंतिम-16 में, अगली टक्कर कजाखस्तान की इलिना से होगी

12
Desh

धरपकड़: दो बसों में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 220 मजदूर, उप्र व मप्र से मुंबई-पुणे ले जाए जा रहे थे, बसें जब्त

To Top
%d bloggers like this: