videsh

अमेरिका: आजादी के दिन हुईं 400 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाएं, 150 लोगों की जान गई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 06 Jul 2021 09:24 PM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे

ख़बर सुनें

अमेरिका में बंदूक संस्कृति कितनी हावी है इसका एक उदाहरण चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर देखने को मिला। इस दिन एक तरफ देश अपनी आजादी की सालगिरह मना रहा था और दूसरी तरफ सप्ताहांत के दौरान देश भर में 400 से ज्यादा फायरिंग की घटनाओं में बंदूक हिंसा के चलते कम से कम 150 लोग मारे गए। इससे पता चलता है कि बड़े शहरों में हिंसक अपराध काफी बढ़ गए हैं।

सीएनएन ने गन वायलेंस आर्काइव से हासिल आंकड़ों के आधार पर बताया कि शुक्रवार से रविवार के बीच 72 घंटे की अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर हुई गोलीबारी की घटनाएं शामिल की गई हैं। यह आंकड़ा अभी और अपडेट हो रहा है जिसके बाद इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। बता दें कि शुक्रवार से रविवार तक यहां फायरिंग की 21 घटनाएं हुईं जिनमें 26 लोग पीड़ितों में शामिल रहे। 

बता दें कि न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में 25 घटनाएं हुईं जिनमें 30 को गोली मारी गई। अकेले चार जुलाई को न्यूयॉर्क में 12 फायरिंग की घटनाओं से 13 लोग प्रभावित हुए। इसी तरह शिकागो जैसे शहर में भी चार जुलाई का दिन चुनौतीपूर्ण रहा। यहां चार जुलाई को 83 लोगों को गोली मारी गई जिनमें से 14 की मौत हुई। यहां रात भर हुई गोलीबारी में दो पुलिस अफसर भी घायल हो गए।

देश में बंदूक संस्कृति हावी
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में बंदूक खरीदना बाकी देशों के मुकाबले बेहद आसान है। इस कारण देश भर में बंदूक संस्कृति काफी विकसित हो चुकी है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस पर लगाम लगाने के लिए एक नया कानून लाने की सिफारिश की है लेकिन फिलहाल इस पर कोई बड़ा बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि अमेरिका की संसद में इस संबंध में एक प्रस्ताव लाया गया है।

विस्तार

अमेरिका में बंदूक संस्कृति कितनी हावी है इसका एक उदाहरण चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर देखने को मिला। इस दिन एक तरफ देश अपनी आजादी की सालगिरह मना रहा था और दूसरी तरफ सप्ताहांत के दौरान देश भर में 400 से ज्यादा फायरिंग की घटनाओं में बंदूक हिंसा के चलते कम से कम 150 लोग मारे गए। इससे पता चलता है कि बड़े शहरों में हिंसक अपराध काफी बढ़ गए हैं।

सीएनएन ने गन वायलेंस आर्काइव से हासिल आंकड़ों के आधार पर बताया कि शुक्रवार से रविवार के बीच 72 घंटे की अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर हुई गोलीबारी की घटनाएं शामिल की गई हैं। यह आंकड़ा अभी और अपडेट हो रहा है जिसके बाद इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। बता दें कि शुक्रवार से रविवार तक यहां फायरिंग की 21 घटनाएं हुईं जिनमें 26 लोग पीड़ितों में शामिल रहे। 

बता दें कि न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में 25 घटनाएं हुईं जिनमें 30 को गोली मारी गई। अकेले चार जुलाई को न्यूयॉर्क में 12 फायरिंग की घटनाओं से 13 लोग प्रभावित हुए। इसी तरह शिकागो जैसे शहर में भी चार जुलाई का दिन चुनौतीपूर्ण रहा। यहां चार जुलाई को 83 लोगों को गोली मारी गई जिनमें से 14 की मौत हुई। यहां रात भर हुई गोलीबारी में दो पुलिस अफसर भी घायल हो गए।

देश में बंदूक संस्कृति हावी

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में बंदूक खरीदना बाकी देशों के मुकाबले बेहद आसान है। इस कारण देश भर में बंदूक संस्कृति काफी विकसित हो चुकी है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस पर लगाम लगाने के लिए एक नया कानून लाने की सिफारिश की है लेकिन फिलहाल इस पर कोई बड़ा बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि अमेरिका की संसद में इस संबंध में एक प्रस्ताव लाया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
videsh

हमला: सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर दागे रॉकेट, कोई हताहत नहीं

15
Entertainment

किस्सा: इस हीरोइन को प्रेग्नेंसी में करना पड़ा था रेप सीन, मिसकैरेज के डर से ऐसी हो गई थी हालत

14
videsh

चक्रवाती तूफान: हैती और डोमनिक गणराज्य में तीन की मौत, कई मकानों की छत उड़ी

14
videsh

जवाबी कार्रवाई: इस्राइल ने बैलून बम के जवाब में गाजा पर किया हवाई हमला

लव राशिफल 06 जुलाई 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन लव राशिफल 06 जुलाई 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन
13
Astrology

लव राशिफल 06 जुलाई 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

13
videsh

पाकिस्तान : जल संकट से गहराई अकाल की आशंका

13
Entertainment

थ्रोबैक: इस फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे धर्मेंद्र, अभिनेत्री साधना की तस्वीर साझा कर कही ये बात

13
Desh

असम: सीएम सरमा बोले- अगर आरोपी भागने का प्रयास करता है तो पुलिस मुठभेड़ का पैटर्न अपनाया जाना चाहिए

12
Desh

बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सदन में विधान परिषद बनाने का पेश करेंगी प्रस्ताव, कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी

12
videsh

सीपीसी के 100 साल: चीन की सियासत में महिलाओं का वजूद नहीं

12
Sports

यूरो कप : इंग्लैंड 25 साल बाद सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से हराया

To Top
%d bloggers like this: