एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Sun, 27 Jun 2021 09:43 AM IST
इंडस्ट्री में जिस तरह से विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फेमस हैं। वैसे ही कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जो फीमेल विलेन के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हैं। जिसमें से एक मशहूर नाम डॉली बिंद्रा का भी है। डॉली का जन्म 20 जनवरी 1970 को हुआ था। डॉली बिंद्रा फिल्म और टेलीविजन में तो विलेन का किरदार निभाती ही हैं। असल जीवन में भी डॉली कई विवादों से घिरी रही हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी।
डॉली हमेशा ही साइड किरदारों में रहीं लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से एक नाम बना लिया। लेकिन अपनी फिल्मों और धारावाहिकों से इतर डॉली अपने विवादों के चलते भी काफी सुर्खियां में बटोरती हैं।उन्होंने ‘हम सब एक हैं’, ‘गदर’, ‘क्रेजी 4’ जैसी फिल्मों में काम किया है। डॉली को बिग बॉस के सीजन 4 में में लड़ाई झगड़े के लिए भी जाना जाता है।
