वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 15 Aug 2021 08:22 PM IST
सार
अफगानिस्तान में सत्ता अब तालिबान के हाथ में आ गई है। अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। राजधानी काबुल में तालिबान के प्रवेश के बाद आज राजधानी में लोगों के बीच देश छोड़ने की जल्दबाजी दिखी। इस दौरान सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति बन गई।
तालिबान के दाखिल होने के बाद काबुल में बने हालात
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब
ख़बर सुनें
विस्तार
लोगों में राजधानी और देश छोड़कर जाने की ऐसी जल्दी थी कि कई स्थानों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, अफगानिस्तान के बाकी हिस्सों में तालिबान की हिंसा की जैसी खबरें मीडिया और सोशल मीडिया के सामने आती रही हैं, उन्हें देखते हुए लोगों में इस तरह का भय उत्पन्न होना बहुत असामान्य नहीं है। इस दौरान यहां बनी स्थिति के वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किए।
सोशल मीडिया पर साझा हुए एक वीडियो में इधर-उधर भागते लोग नजर आ रहे हैं। और वीडियो में काबुल की सड़कों पर लगा लंबा जाम देखा जा सकता है।
Capital Kabul right now, Traffic blocked, everyone is in a hurry and are rushing to their homes.#Kabul #Afghanistan pic.twitter.com/QqDXwUm5c7
— Obaidullah Rahimi Mashwani (@IamObaidRahimi) August 15, 2021
ईरान की पत्रकार और कार्यकर्ता मसीह अलिनेजाद ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक महिला भागती नजर आ रही हैं। ट्वीट में उन्होंने पहले महिला के हवाले से लिखा है, ‘तालिबान शहर में दाखिल हो चुका है और हम सब भाग रहे हैं। सब डरे हुए हैं।’ वह आगे लिखती हैं, ‘यह किसी डरावनी फिल्म का दृश्य नहीं है, यह काबुल की असलियत है। पिछले सप्ताह इस शहर ने एक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया था और आज सब अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। यह देखकर दुख हो रहा है लेकिन दुनिया कुछ नहीं कर रही है।’
“Taliban have entered the city and we are running away. Everyone is afraid.”
This is not a clip from a scary movie, This is the reality in Kabul. Last week the city hosted a film festival & now they running away for their lives. Heartbreaking to watch but the world is do nothing pic.twitter.com/90PzxqLPYE— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) August 15, 2021