videsh

अपील: 14500 करोड़ डॉलर मुआवजे पर जॉनसन एंड जॉनसन पहुंचा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट

एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 01 Jun 2021 07:21 AM IST

ख़बर सुनें

अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने उससे निचली अदालतों द्वारा 14,500 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट को फिर से विचार करने का निवेदन किया है।

अमेरिका में कंपनी का टेल्कम पाउडर व इससे संबंधित उत्पाद इस्तेमाल करने पर महिलाओं को डिंबग्रंथि (ओवेरियन) कैंसर होने का मामला
कंपनी पर यह क्षतिपूर्ति उन महिलाओं को इस मामले में देने को कहा गया जिन्हें जॉनसन एंड जॉनसन का टेल्कम पाउडर व इससे संबंधित उत्पाद इस्तेमाल करने पर डिंबग्रंथि (ओवेरियन) हो गया था। उसके निवेदन पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार तक अपना फैसला दे सकती है। 

जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि मिसौरी की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान उसे अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिला। निचली अदालत ने 22 महिलाओं 407 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति का शुरुआती आदेश दिया था। राज्य स्तर पर छूट दे दी गई, लेकिन बाकी निर्णय यथावत रखा गया।

कंपनी को पता था खतरनाक है पाउडर 
इससे पहले, अपने निर्णय में जज रेक्स एम बर्लीसन ने कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन को पता था उसके पाउडर में एस्बस्टस है। इसका इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों के बच्चों द्वारा किया जाएगा, यह बेहद घातक हो सकता है। इसके बावजूद उसने 10 साल तक इसके सुरक्षित होने की गलत जानकारी दी, परिणाम 9,000 महिलाएं कैंसर से मर गई।

फिर भी बताती रही सुरक्षित

किया दावा उसके उत्पाद से कैंसर नहीं होता
जॉनसन एंड जॉनसन में दावा किया कि उसके उत्पादों में से कैंसर नहीं होता। कई वैज्ञानिक मूल्यांकन प्रस्तुत कर अपने पाउडर को सुरक्षित बताया। खास बात है कि जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। इस समय कोविड-19 के टीके भी बना रही है। जिनका कई जगह इस्तेमाल हुआ है।

अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने उससे निचली अदालतों द्वारा 14,500 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट को फिर से विचार करने का निवेदन किया है।

अमेरिका में कंपनी का टेल्कम पाउडर व इससे संबंधित उत्पाद इस्तेमाल करने पर महिलाओं को डिंबग्रंथि (ओवेरियन) कैंसर होने का मामला

कंपनी पर यह क्षतिपूर्ति उन महिलाओं को इस मामले में देने को कहा गया जिन्हें जॉनसन एंड जॉनसन का टेल्कम पाउडर व इससे संबंधित उत्पाद इस्तेमाल करने पर डिंबग्रंथि (ओवेरियन) हो गया था। उसके निवेदन पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार तक अपना फैसला दे सकती है। 

जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि मिसौरी की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान उसे अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिला। निचली अदालत ने 22 महिलाओं 407 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति का शुरुआती आदेश दिया था। राज्य स्तर पर छूट दे दी गई, लेकिन बाकी निर्णय यथावत रखा गया।

कंपनी को पता था खतरनाक है पाउडर 

इससे पहले, अपने निर्णय में जज रेक्स एम बर्लीसन ने कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन को पता था उसके पाउडर में एस्बस्टस है। इसका इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों के बच्चों द्वारा किया जाएगा, यह बेहद घातक हो सकता है। इसके बावजूद उसने 10 साल तक इसके सुरक्षित होने की गलत जानकारी दी, परिणाम 9,000 महिलाएं कैंसर से मर गई।

फिर भी बताती रही सुरक्षित

किया दावा उसके उत्पाद से कैंसर नहीं होता

जॉनसन एंड जॉनसन में दावा किया कि उसके उत्पादों में से कैंसर नहीं होता। कई वैज्ञानिक मूल्यांकन प्रस्तुत कर अपने पाउडर को सुरक्षित बताया। खास बात है कि जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। इस समय कोविड-19 के टीके भी बना रही है। जिनका कई जगह इस्तेमाल हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
Desh

Mann Ki Baat: ऑक्सीजन सप्लाई में रेलवे का अहम योगदान, पीएम मोदी ने कहा- नए प्लांट पर काम जारी

15
videsh

दावा: फाइजर की वैक्सीन कम असरदार, फिर भी B.617.2 वैरिएंट से करेगी रक्षा

15
Desh

पलटवार; मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस का तंज, देश ने बहुत कुछ खो दिया

15
Desh

पढ़ें 30 मई के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

15
Entertainment

EXCLUSIVE: मुंबई के कॉरपोरेट दफ्तरों में पहुंची वैक्सीन, जनता को अभी कोविन पर बुकिंग मिलने का इंतजार

14
Entertainment

जन्मदिन: 'बाबू भैया' से 'कांजीभाई' तक, ये हैं परेश रावल के निभाए पांच आईकॉनिक किरदार

14
Desh

मदद: गंभीर रोगियों की मदद लिए नौसेना ने अपने हेलिकॉप्टर को बनाया एयर एम्बुलेंस

14
Entertainment

52 साल बेमिसाल: अमिताभ बच्चन ने साझा की तस्वीर, यूं ही नहीं कहलाते बॉलीवुड के शहंशाह

14
Business

Petrol-Diesel Price Today: कई शहरों में तेल की कीमतों ने लगाया शतक, जानिए आज का ताजा हाल

To Top
%d bloggers like this: