टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 20 Sep 2021 02:31 PM IST
सार
नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M51 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिसके मुताबिक फोन की लॉन्चिंग 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। Samsung Galaxy M52 5G की बिक्री अमेजन से होगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
सैमसंग इंडिया ने Samsung Galaxy M52 5G को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल को भी अपडेट किया है जिसके मुताबिक गैलेक्सी एम52 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ स्लिम बॉडी मिलेगी। बता दें कि नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M51 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिसके मुताबिक फोन की लॉन्चिंग 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। Samsung Galaxy M52 5G की बिक्री अमेजन से होगी।
Samsung Galaxy M52 5G की कीमत
Galaxy M52 5G की आधिकारिक कीमत के बारे में तो लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन की कीमत 32,900 रुपये के करीब हो सकती है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की होगी। फफोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।
Samsung Galaxy M52 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा पंचहोल डिस्प्ले भी मिल सकती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।