वीडियो डेस्क/अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अमन शुक्ला Updated Tue, 02 Nov 2021 12:41 PM IST
अजित पवार लंबे समय से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर हैं। विभाग की ओर से सात अक्तूबर को उनके 70 से ज्यादा ठिकानों पर रेड भी की गई। केंद्रीय एजेंसी की ओर से दो रियल एस्टेट ग्रुप और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सामने आई थी, इस सम्पत्ति का कोई हिसाब नहीं था, जिसके बाद विभाग की ओर से उनकी सम्पत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया गया है।