टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 02 Nov 2020 03:02 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ZTE Blade A3Y की स्पेसिफिकेशन
याहू ZTE Blade A3Y में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ZTE Blade A3Y में फेस अनलॉक के अलावा रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Check out #YahooMobile‘s first smartphone exclusive. The #ZTE Blade A3Y launched today 💜 Gimme more purple! 💜 https://t.co/66c5hJNhNc#smartphone #mobile #android pic.twitter.com/YwhoGNrwIf
— ZTE USA (@zteusa) October 28, 2020
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ZTE Blade A3Y में आपको 2660mAh की बैटरी मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ दो फ्लैश लाइट दी गई हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन का वजन 161 ग्राम है। ZTE Blade A3Y की कीमत $50 यानी करीब 3,723.75 रुपये है। इस कीमत में वेरिजॉन की ओर से अलिमिटेड टॉकटाइ, मैसेजिंग और 4जी LTE डाटा मिलेगा। इस फोन को फिलहाल वेरिजॉन से ही खरीदा जा सकता है।
