Tech

Xertz ने भारत में लॉन्च किया पहला स्मार्ट ग्लास, इनबिल्ट ईयरफोन से है लैस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 Apr 2021 12:41 PM IST

सार

XERTZ ने पहली बार भारतीय ग्राहकों के लिए ट्रू वायरलेस स्टीरियो टेक्नोलॉजी आधारित ऑडियो-फ्रेम और ऑडियो सन ग्लासेस पेश किया है।

ख़बर सुनें

इंग्लैंड की कंपनी XERTZ ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट ग्लास को लॉन्च कर दिया है। XERTZ ने पहली बार भारतीय ग्राहकों के लिए ट्रू वायरलेस स्टीरियो टेक्नोलॉजी आधारित ऑडियो-फ्रेम और ऑडियो सन ग्लासेस पेश किया है।

XERTZ ने कार्बन एक्सजेड01 और इलीट एक्सजेड01 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें से कार्बन एक्सजेड01 ऑडियो फ्रेम रीडिंग ग्लासेस और सनग्लासेस दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सजेड01 सीरीज ऑडियो ग्लासेस श्प्लैश और डर्ट प्रूफ हैं। ये डीआईएएम कोटिंग और इएक्सटी लेयर के साथ आते हैं। इसका मतलब यह है कि इन पर पानी और तेल का असर नहीं होगा।

चश्मे में एंटी-ग्लेयर सन लेंस हैं जो उन्हें हर मौके के लिए और ड्राइविंग करते समय भी आंखों के लिए सुरक्षित बनाते हैं। ग्लासेस दोनों तरफ 110 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं, जो यूजर्स को 5 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा देते हैं। चार्जिंग समय 2 घंटे का है।

ग्लासेस मैग्नेटिक चार्ज पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और म्यूजिक व वॉइस कॉल के लिए डायरेक्शनल ऑडियो स्पीकर के साथ आते हैं। सिर्फ एक बटन दबाकर आप अपने संगीत का लुत्फ ले सकते हैं और बिना किसी असुविधा के कॉल कर सकते हैं। प्रॉडक्ट्स की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। सभी प्रोडक्ट की बिक्री अमेजन इंडिया और www.xertz.in से हो रही है।

लॉन्चिंग के मौके पर समीरी टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक, दीप व्यास ने कहा, ‘हम अपने स्टाइल, कंफर्ट और स्पष्टता के मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिसका उद्देश्य जर्ट्स के रूप में अपने टेक्नोलॉजी इनोवेशन के माध्यम से इन मानकों को पूरा करना है। हम इस बात से भी अवगत हैं कि नई सदी के भारतीय अपने स्वाद के अनुकूल इनोवेटिव के साथ ही स्टाइलिश गैजेट्स की तरफ देख रहे हैं। हर कंपोनेंट यूजर्स को कंफर्ट और टिकाऊ प्रॉडक्ट की सुविधा मुहैया कराता है।’

विस्तार

इंग्लैंड की कंपनी XERTZ ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट ग्लास को लॉन्च कर दिया है। XERTZ ने पहली बार भारतीय ग्राहकों के लिए ट्रू वायरलेस स्टीरियो टेक्नोलॉजी आधारित ऑडियो-फ्रेम और ऑडियो सन ग्लासेस पेश किया है।

XERTZ ने कार्बन एक्सजेड01 और इलीट एक्सजेड01 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें से कार्बन एक्सजेड01 ऑडियो फ्रेम रीडिंग ग्लासेस और सनग्लासेस दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सजेड01 सीरीज ऑडियो ग्लासेस श्प्लैश और डर्ट प्रूफ हैं। ये डीआईएएम कोटिंग और इएक्सटी लेयर के साथ आते हैं। इसका मतलब यह है कि इन पर पानी और तेल का असर नहीं होगा।

चश्मे में एंटी-ग्लेयर सन लेंस हैं जो उन्हें हर मौके के लिए और ड्राइविंग करते समय भी आंखों के लिए सुरक्षित बनाते हैं। ग्लासेस दोनों तरफ 110 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं, जो यूजर्स को 5 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा देते हैं। चार्जिंग समय 2 घंटे का है।

ग्लासेस मैग्नेटिक चार्ज पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और म्यूजिक व वॉइस कॉल के लिए डायरेक्शनल ऑडियो स्पीकर के साथ आते हैं। सिर्फ एक बटन दबाकर आप अपने संगीत का लुत्फ ले सकते हैं और बिना किसी असुविधा के कॉल कर सकते हैं। प्रॉडक्ट्स की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। सभी प्रोडक्ट की बिक्री अमेजन इंडिया और www.xertz.in से हो रही है।

लॉन्चिंग के मौके पर समीरी टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक, दीप व्यास ने कहा, ‘हम अपने स्टाइल, कंफर्ट और स्पष्टता के मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिसका उद्देश्य जर्ट्स के रूप में अपने टेक्नोलॉजी इनोवेशन के माध्यम से इन मानकों को पूरा करना है। हम इस बात से भी अवगत हैं कि नई सदी के भारतीय अपने स्वाद के अनुकूल इनोवेटिव के साथ ही स्टाइलिश गैजेट्स की तरफ देख रहे हैं। हर कंपोनेंट यूजर्स को कंफर्ट और टिकाऊ प्रॉडक्ट की सुविधा मुहैया कराता है।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: