Sports

World Archery Championships: ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड स्पर्धा में जीता रजत पदक, झोली में आया टूर्नामेंट का तीसरा मेडल

Posted on

{“_id”:”61503e0157a6714b026d886d”,”slug”:”indian-archer-vj-surekha-wins-a-silver-medal-in-the-womens-compound-event-at-world-archery-championships-2021″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”World Archery Championships: u091cu094du092fu094bu0924u093f u0938u0941u0930u0947u0916u093e u0928u0947 u0915u0902u092au093eu0909u0902u0921 u0938u094du092au0930u094du0927u093e u092eu0947u0902 u091cu0940u0924u093e u0930u091cu0924 u092au0926u0915, u091du094bu0932u0940 u092eu0947u0902 u0906u092fu093e u091fu0942u0930u094du0928u093eu092eu0947u0902u091f u0915u093e u0924u0940u0938u0930u093e u092eu0947u0921u0932″,”category”:{“title”:”Other Sports”,”title_hn”:”u0905u0928u094du092f u0916u0947u0932″,”slug”:”other-sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, यांकटन
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 26 Sep 2021 03:19 PM IST

सार

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भारतीय महिला तीरंदाज वीजे सुरेखा (ज्योति सुरेखा वेनम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का तीसरा पदक जीत लिया है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भारतीय महिला तीरंदाज वीजे सुरेखा (ज्योति सुरेखा वेनम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का तीसरा पदक जीत लिया है। ज्योति महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं लेकिन रजत पदक अपने नाम कर लिया। उन्हें खिताबी मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की कोलंबियाई खिलाड़ी के हाथों 144-146 से हार का सामना करना पड़ा। ज्योति ने इससे पहले सेमीफाइनल में मेक्सिको की एंड्रिया बैकेरा को 148-146 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

 

अन्य मुकाबलों में भारत को महिलाओं और मिश्रित कंपाउंड टीम स्पर्धा में भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। ज्योति ने इस दौरान भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अचूक निशाना लगाया था। महिला टीम में ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर ने मिलकर रजत जीता था जबकि मिश्रित वर्ग में अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 

विस्तार

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भारतीय महिला तीरंदाज वीजे सुरेखा (ज्योति सुरेखा वेनम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का तीसरा पदक जीत लिया है। ज्योति महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं लेकिन रजत पदक अपने नाम कर लिया। उन्हें खिताबी मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की कोलंबियाई खिलाड़ी के हाथों 144-146 से हार का सामना करना पड़ा। ज्योति ने इससे पहले सेमीफाइनल में मेक्सिको की एंड्रिया बैकेरा को 148-146 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

 

अन्य मुकाबलों में भारत को महिलाओं और मिश्रित कंपाउंड टीम स्पर्धा में भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। ज्योति ने इस दौरान भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अचूक निशाना लगाया था। महिला टीम में ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर ने मिलकर रजत जीता था जबकि मिश्रित वर्ग में अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 

Source link

Click to comment

Most Popular