स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विंबलडन
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 08 Jul 2021 08:08 PM IST
सार
फाइनल में पहुंचकर एश्ले बार्टी ने इतिहास रच दिया। वह 1980 में इवोन गुलागोंग के बाद से विंबलडन फाइनल में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई पहली महिला होंगी।
एश्ले बार्टी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी गुरुवार को पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचीं। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने पूर्व चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर 6-3, 7-6 (3) को हराया। इस जीत के साथ ही बार्टी ने इतिहास रच दिया। वह 1980 में इवोन गुलागोंग के बाद से विंबलडन फाइनल में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई पहली महिला होंगी। बता दें कि बार्टी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। इससे पहले उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था और 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।
A first Wimbledon final.@AshBarty, 50 years on since Evonne Goolagong Cawley won at The Championships, is one victory away from emulating her idol after beating Angelique Kerber 6-3, 7-6(3) 🇦🇺#Wimbledon pic.twitter.com/qgWxKoKYvI
— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2021
