Entertainment

Who is Umar Riaz: डॉक्टर से मॉडल बने उमर रियाज, आसिम का भाई होने के कारण लग रहा नेपोटिज्म का ठप्पा

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कुमार संभव Updated Sun, 03 Oct 2021 12:43 AM IST

पेशे से वह डॉक्टर हैं, लेकिन उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है। फिटनेस के मामले में वह किसी मॉडल से कम नहीं हैं और अब बिग बॉस 15 के घर में अपना दमखम दिखाएंगे। दरअसल, बात हो रही है उमर रियाज की, जो बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं। इसके चलते उन पर नेपोटिज्म का ठप्पा भी लग रहा है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि भाई के अनुभव का फायदा उमर रियाज को जरूर मिलेगा। 

Source link

Click to comment

Most Popular