पेशे से वह डॉक्टर हैं, लेकिन उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है। फिटनेस के मामले में वह किसी मॉडल से कम नहीं हैं और अब बिग बॉस 15 के घर में अपना दमखम दिखाएंगे। दरअसल, बात हो रही है उमर रियाज की, जो बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं। इसके चलते उन पर नेपोटिज्म का ठप्पा भी लग रहा है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि भाई के अनुभव का फायदा उमर रियाज को जरूर मिलेगा।