टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 11 Aug 2021 04:29 PM IST
सार
व्हाट्सएप वेब वर्जन पर अब फोटो एडटिंग का फीचर आ गया है यानी आप अपने लैपटॉप से व्हाट्सएप पर किसी फोटो को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकेंगे। फिलहाल यह अपडेट कुछ यूजर्स को मिला है और अन्य के लिए जारी किया जा रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
व्हाट्सएप बेव के नए अपडेट में यूजर्स को फोटो को एडिट करने का विकल्प मिल रहा है। साथ ही स्टिकर एड करने भी विकल्प मिलने लगा है। किसी फोटो को भेजने से पहले आप उसे क्रॉप कर सकते हैं, उसमें स्टिकर एड कर सकते हैं, कोई टेक्स्ट लिख सकते हैं और इमोजी भी एड कर सकते हैं। यह काफी हद तक मोबाइल एप जैसा ही है। सबसे खास बात यह है कि मोबाइल एप में फोटो एडिटिंग टूल में इमोजी एड करने का विकल्प नहीं मिलता है, जबकि वेब वर्जन में यह फीचर है।
व्हाट्सएप के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ठीक उसी तरह किसी फोटो को भेजने के लिए सेलेक्ट करने होगा, उसके बाद आपको अपने एडटिंग के टूल दिख जाएंगे। आप नीचे दी गई स्क्रीनशॉट की मदद भी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए व्यू वन्स फीचर का अपडेट जारी किया है। WhatsApp के viewed once फीचर को ऑन करने के बाद एक बार मैसेज देखने के बाद मैसेज गायब हो जाएगा। व्हाट्सएप के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और अन्य मैसेज के साथ किया जा सकता है।
व्हाट्सएप व्यू वन्स फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर के साथ व्हाट्सएप का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है जिसे आप एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)