एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Tue, 10 Aug 2021 06:21 PM IST
सार
निर्देशक और निर्माता हंसल मेहता की इन दिनों वाकई में निकल पड़ी है। मंगलवार को उनकी दो फिल्मों के एलान के साथ ही एलान हुआ है कि हंसल मेहता अब डिजिटल की खास प्रतियोगिता ‘मैं भी सुपरस्टार’ के जज भी बन गए हैं।
हंसल मेहता
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
निर्देशक और निर्माता हंसल मेहता की इन दिनों वाकई में निकल पड़ी है। मंगलवार को उनकी दो फिल्मों के एलान के साथ ही एलान हुआ है कि हंसल मेहता अब डिजिटल की खास प्रतियोगिता ‘मैं भी सुपरस्टार’ के जज भी बन गए हैं। ये प्रतियोगिता ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक पर हो रही है। यूजीसी श्रेणी के इस टैलेंट हंट की घोषणा इस प्लेटफॉर्म के एक साल पूरा होने पर की गई है। इसके जरिए उभरते हुए कलाकारों को एमएक्स की ओरिज़नल सीरीज़ में काम करने का मौका मिलेगा।
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ से डिजिटल मनोरंजन जगत में तगड़ी लोकप्रियता पाने वाले फिल्ममेकर हंसल मेहता पर ये दांव एमएक्स टकाटक ने उनकी लगातार बढ़ती शोहरत को देखते हुए ही लगाया है। ‘शाहिद’, ‘सिटी लाईट्स’, ‘अलीगढ़’ और ‘सिमरन’ जैसी क्लासिक्स का निर्देशन करने वाले हंसल मेहता पहले ही कई नए चेहरों को ब्रेक दे चुके हैं। और अब वह इस अभियान से कुछ नए चेहरे चुनेंगे। प्रत्याशी का निर्णय करने के मानकों में उनका अभिनय कौशल, विभिन्न भावनाओं की अभिव्यक्ति व प्रदर्शन करने की उनकी प्राकृतिक प्रतिभा शामिल होगी। प्राप्त हुई प्रविष्टियों के आधार पर हंसल मेहता तीन सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर्स का चयन करेंगे जिन्हें एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज़ में काम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस गठबंधन के बारे में हंसल मेहता ने कहा, ‘‘यूज़र निर्मित स्पेस में यह टैलेंट हंट अभियान अनोखा है। मैं सदैव प्रतिभा की शक्ति में यकीन करता आया हूं और इस तरह के प्लेटफॉर्म की शुरुआत से प्रतिभा को विकसित होने का अवसर मिलेगा। ‘मैं भी सुपरस्टार’ देश की प्रतिभाओं के लिए एक उत्तम अवसर है, जो उद्योग में अपना नाम कमाना चाहते हैं। मैं इस आकर्षक सफर का हिस्सा बनने एवं प्रविष्टियों में से 3 उल्लेखनीय कलाकारों को चुनने के लिए उत्साहित हूं।’’
जानकारी के मुताबिक ‘मैं भी सुपरस्टार’ चैलेंज के लिए प्रतिभागियों को अपनी 15 सेकंड की वीडियो क्लिप ऐप में जमा करनी होगी। इससे प्रतिभागियों को किसी भी मूवी क्लिप में अपने अद्वितीय तरीके से अपने पसंदीदा दृश्य पर अभिनय का मौका मिलेगा, जिसमें उनके अभिनय का कौशल और रचनात्मकता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो।
विस्तार
निर्देशक और निर्माता हंसल मेहता की इन दिनों वाकई में निकल पड़ी है। मंगलवार को उनकी दो फिल्मों के एलान के साथ ही एलान हुआ है कि हंसल मेहता अब डिजिटल की खास प्रतियोगिता ‘मैं भी सुपरस्टार’ के जज भी बन गए हैं। ये प्रतियोगिता ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक पर हो रही है। यूजीसी श्रेणी के इस टैलेंट हंट की घोषणा इस प्लेटफॉर्म के एक साल पूरा होने पर की गई है। इसके जरिए उभरते हुए कलाकारों को एमएक्स की ओरिज़नल सीरीज़ में काम करने का मौका मिलेगा।
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ से डिजिटल मनोरंजन जगत में तगड़ी लोकप्रियता पाने वाले फिल्ममेकर हंसल मेहता पर ये दांव एमएक्स टकाटक ने उनकी लगातार बढ़ती शोहरत को देखते हुए ही लगाया है। ‘शाहिद’, ‘सिटी लाईट्स’, ‘अलीगढ़’ और ‘सिमरन’ जैसी क्लासिक्स का निर्देशन करने वाले हंसल मेहता पहले ही कई नए चेहरों को ब्रेक दे चुके हैं। और अब वह इस अभियान से कुछ नए चेहरे चुनेंगे। प्रत्याशी का निर्णय करने के मानकों में उनका अभिनय कौशल, विभिन्न भावनाओं की अभिव्यक्ति व प्रदर्शन करने की उनकी प्राकृतिक प्रतिभा शामिल होगी। प्राप्त हुई प्रविष्टियों के आधार पर हंसल मेहता तीन सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर्स का चयन करेंगे जिन्हें एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज़ में काम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
मैं भी सुपरस्टार
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस गठबंधन के बारे में हंसल मेहता ने कहा, ‘‘यूज़र निर्मित स्पेस में यह टैलेंट हंट अभियान अनोखा है। मैं सदैव प्रतिभा की शक्ति में यकीन करता आया हूं और इस तरह के प्लेटफॉर्म की शुरुआत से प्रतिभा को विकसित होने का अवसर मिलेगा। ‘मैं भी सुपरस्टार’ देश की प्रतिभाओं के लिए एक उत्तम अवसर है, जो उद्योग में अपना नाम कमाना चाहते हैं। मैं इस आकर्षक सफर का हिस्सा बनने एवं प्रविष्टियों में से 3 उल्लेखनीय कलाकारों को चुनने के लिए उत्साहित हूं।’’
हंसल मेहता
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
जानकारी के मुताबिक ‘मैं भी सुपरस्टार’ चैलेंज के लिए प्रतिभागियों को अपनी 15 सेकंड की वीडियो क्लिप ऐप में जमा करनी होगी। इससे प्रतिभागियों को किसी भी मूवी क्लिप में अपने अद्वितीय तरीके से अपने पसंदीदा दृश्य पर अभिनय का मौका मिलेगा, जिसमें उनके अभिनय का कौशल और रचनात्मकता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, ekta kapoor, Entertainment, Entertainment News in Hindi, hansal mehta, hansal mehta movies, hansal mehta twitter, hansal mehta web series, kareena kapoor, kareena kapoor khan, एकता कपूर, करीना कपूर, हंसल मेहता