Sports

WBC India: साबरी ने जीता डब्ल्यूबीसी भारत का पहला वेल्टरवेट खिताब, आकाशदीप को दी शिकस्त

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 08 Dec 2021 11:02 AM IST

सार

चेन्नई के साबरी जे विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी)  भारत के पहले वेल्टरवेट खिताब के विजेता बने। 24 वर्षीय साबरी ने आठ दौर के मुकाबले में चंडीगढ़ के आकाशदीप सिंह को पराजित किया। साबरी ने गच्चीबाउली स्टेडियम में 76-76, 79-73 और 79-73 से जीत दर्ज की। 
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

चेन्नई के साबरी जे विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी)  भारत के पहले वेल्टरवेट खिताब के विजेता बने। 24 वर्षीय साबरी ने आठ दौर के मुकाबले में चंडीगढ़ के आकाशदीप सिंह को पराजित किया। साबरी ने गच्चीबाउली स्टेडियम में 76-76, 79-73 और 79-73 से जीत दर्ज की। 

डब्ल्यूबीसी एशिया रजत लाइटवेट खिताब के मुकाबले में कार्तिक सतीश ने आठ दौर में इंडोनेशिया के हीरो टिटो को सर्वसम्मत फैसले में 80-72, 79-73 और 79-73 से हराया। साबरी भारतीय खिताब जीत चुके हैं और अब उन्हें देश के अन्य रैंकिंग वाले मुक्केबाजों के खिलाफ नियमित अंतराल में इसका बचाव करना होगा। उन्होंने पिछले मैचों में चार में जीत दर्ज की थी जबकि एक हारा था। उन्होंने पिछले साल 

गौरतलब है कि साबरी ने पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन से दो महीने पहले जनवरी में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण किया था। वहीं आकाशदीप ने पिछले नौ मैचों में से आठ जीत दर्ज की है और एक में उसे हार मिली है। 

विस्तार

चेन्नई के साबरी जे विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी)  भारत के पहले वेल्टरवेट खिताब के विजेता बने। 24 वर्षीय साबरी ने आठ दौर के मुकाबले में चंडीगढ़ के आकाशदीप सिंह को पराजित किया। साबरी ने गच्चीबाउली स्टेडियम में 76-76, 79-73 और 79-73 से जीत दर्ज की। 

डब्ल्यूबीसी एशिया रजत लाइटवेट खिताब के मुकाबले में कार्तिक सतीश ने आठ दौर में इंडोनेशिया के हीरो टिटो को सर्वसम्मत फैसले में 80-72, 79-73 और 79-73 से हराया। साबरी भारतीय खिताब जीत चुके हैं और अब उन्हें देश के अन्य रैंकिंग वाले मुक्केबाजों के खिलाफ नियमित अंतराल में इसका बचाव करना होगा। उन्होंने पिछले मैचों में चार में जीत दर्ज की थी जबकि एक हारा था। उन्होंने पिछले साल 

गौरतलब है कि साबरी ने पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन से दो महीने पहले जनवरी में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण किया था। वहीं आकाशदीप ने पिछले नौ मैचों में से आठ जीत दर्ज की है और एक में उसे हार मिली है। 

Source link

Click to comment

Most Popular