Tech

Vivo Y30 स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

ख़बर सुनें

चीनी टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने Y सीरीज के शानदार स्मार्टफोन वाय30 (Vivo Y30) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले, चार कैमरे और अल्ट्रा ओ स्क्रीन का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अन्य देशों में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले वीवो वाय50 स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था।

वीवो वाय30 स्मार्टफोन की कीमत MYR 899 (करीब 16,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Dazzle ब्लू और Moonstone व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 9 मई 2020 से शुरू होगी।

वीवो वाय30 स्मार्टफोन में 6.47 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हिलियो पी35 के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है। 

चीनी टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने Y सीरीज के शानदार स्मार्टफोन वाय30 (Vivo Y30) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले, चार कैमरे और अल्ट्रा ओ स्क्रीन का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अन्य देशों में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले वीवो वाय50 स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था।


आगे पढ़ें

Vivo Y30 स्मार्टफोन की कीमत 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: