हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान और ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद फैंस के साथ ही साथ सितारों ने भी इरफान और ऋषि को याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। इस बीच अभिनेता अनुपम खेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद से ही बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से अनुपम खेर ने एक बार फिर इरफान और ऋषि को श्रद्धांजलि दी है।