ख़बर सुनें
Vaio Z (2021) कीमत
वायो के Vaio Z (2021) की शुरुआती कीमत 3,579 डॉलर यानी करीब 2,59,900 रुपये है। इस कीमत में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,779 डॉलर यानी करीब 2,74,400 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम के साथ 2 टीबी स्टोरेज की कीमत 3,979 डॉलर यानी करीब 2,88,900 रुपये और 32 जीबी रैम के साथ 2 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,179 डॉलर यानी करीब 3,03,400 रुपये है। लैपटॉप की बिक्री फिलहाल अमेरिका में हो रही है। भारत में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Vaio Z (2021) की स्पेसिफिकेशन
Vaio Z (2021) में विंडोज Windows 10 Pro है। इसमें 14 इंच की अल्ट्रा एचडी 4के डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ HDR का भी सपोर्ट है और इसे 180 डिग्री तक खोला जा सकता है। डिस्प्ले रोटेट भी हो सकती है। इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और इंटेल आइरिश Xe ग्राफिक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 32 जीबी तक LPDDR4 रैम और 2 टीबी तक SSD स्टोरेज दी गई है। इसमें फेशियल रिकॉग्निशन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
बेहतर ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4 टाइप सी पोर्ट थंडरबोल्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों है। इसमें बैकलाइट की बोर्ड और फ्रंट कैमरा भी है। इसकी बैटरी को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।