Sports
US Open 2021: लेलाह की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, क्वार्टरफाइनल में स्वितोलिना को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 08 Sep 2021 09:59 AM IST
सार
कनाडा की लेलाह फर्नांडेज यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एलिना स्वितोलिना को माद दी। उनके अलावा आर्यना सबालेंका ने भी अंतिम चार में जगह बना ली है। सबालेंका ने बाराबोरा क्रेजिकोवा को क्वार्टरफाइनल में शिकस्त दी।
यूएस ओपन 2021 लेलाह फर्नांडेज
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस जीत को फर्नांडेज का भले ही उलटफेर माना जाए लेकिन इससे पहले भी वह यूएस ओपन में कई नामी खिलाड़ियों को शिकस्त दे चुकी हैं। तीसरे दौर में उन्होंने चार बार की गैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका को मात दी। जबकि चौथे राउंड में उन्होंने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को हराया।
अगर कोई चिंता थी कि निडर कनाडाई खिलाड़ी बड़े मैच में स्वितोलिना के आगे दबाव में बिखर जाएगी लेकिन तीसरे सेट के टाई ब्रेक में 7-5 से जीत हासिल कर अंतिम चार में पहुंचकर उसे खत्म कर दिया। अभी तक की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल स्वितोलिना ने 73वीं रैंक वाली किशोरी लेलाह के खिलाफ मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।
फर्नांडेज कनाडा के ही पुरुष टेनिस खिलाडी फेलिक्स ऑगर एलियासेम के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं। एलियासेम जब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 6-3 और 3-1 से आगे थे तो उस समय स्पेन के कार्लोस अल्कराज चोट की वजह से मैच से हट गए। जिसके बाद एलियासेम को विजेता घोषित किया गया।
वहीं महिलाओं के दूसरे सेमीफाइनल में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने बाराबोरा क्रेजिकोवा को 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला लेलाह फर्नांडेज से होगा।
विस्तार
इस जीत को फर्नांडेज का भले ही उलटफेर माना जाए लेकिन इससे पहले भी वह यूएस ओपन में कई नामी खिलाड़ियों को शिकस्त दे चुकी हैं। तीसरे दौर में उन्होंने चार बार की गैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका को मात दी। जबकि चौथे राउंड में उन्होंने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को हराया।
अगर कोई चिंता थी कि निडर कनाडाई खिलाड़ी बड़े मैच में स्वितोलिना के आगे दबाव में बिखर जाएगी लेकिन तीसरे सेट के टाई ब्रेक में 7-5 से जीत हासिल कर अंतिम चार में पहुंचकर उसे खत्म कर दिया। अभी तक की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल स्वितोलिना ने 73वीं रैंक वाली किशोरी लेलाह के खिलाफ मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।
फर्नांडेज कनाडा के ही पुरुष टेनिस खिलाडी फेलिक्स ऑगर एलियासेम के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं। एलियासेम जब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 6-3 और 3-1 से आगे थे तो उस समय स्पेन के कार्लोस अल्कराज चोट की वजह से मैच से हट गए। जिसके बाद एलियासेम को विजेता घोषित किया गया।
वहीं महिलाओं के दूसरे सेमीफाइनल में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने बाराबोरा क्रेजिकोवा को 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला लेलाह फर्नांडेज से होगा।