Sports
US Open: 18 वर्षीय कार्लोस और लेलाह ने किए बड़े उलटफेर, ओसाका और सितसिपास तीसरे दौर में हारे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 04 Sep 2021 12:35 PM IST
सार
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें कनाडा की 73वीं रैंकिंग वाली 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने 5-7, 6-7 (2), 6-4 से शिकस्त दी
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बात करें पुरुषों के वर्ग की तो यहां भी बड़ा उलटफेर हुआ है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफनोस सितसिपास को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें स्पेन के 18 वर्षीय अलकैरेज कार्लोस ने पांच सेट के मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 (2), 0-6, 7-6 (5) से हराया। इस जीत के साथ ही 55वीं रैंक वाले कार्लोस 32 साल में यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
पुरुषों के ही अन्य मुकाबले में देर रात एक और हैरानी भरा परिणाम सामने आया। आर्थर एश स्टेडियम में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टीएफो ने उलटफेर करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबले को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 50वीं रैंक वाले फ्रांसिस ने रुबले को 4-6, 6-3, 7-6 (6), 4-6, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
विस्तार
A STUNNER IN ASHE!
🇨🇦 teenager Leylah Fernandez knocks off defending champion Naomi Osaka in three sets. pic.twitter.com/Sf61oFupub
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2021
बात करें पुरुषों के वर्ग की तो यहां भी बड़ा उलटफेर हुआ है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफनोस सितसिपास को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें स्पेन के 18 वर्षीय अलकैरेज कार्लोस ने पांच सेट के मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 (2), 0-6, 7-6 (5) से हराया। इस जीत के साथ ही 55वीं रैंक वाले कार्लोस 32 साल में यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
पुरुषों के ही अन्य मुकाबले में देर रात एक और हैरानी भरा परिणाम सामने आया। आर्थर एश स्टेडियम में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टीएफो ने उलटफेर करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबले को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 50वीं रैंक वाले फ्रांसिस ने रुबले को 4-6, 6-3, 7-6 (6), 4-6, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।