Sports
US Open: टेनिस से ब्रेक लेना चाहती हैं नाओमी ओसाका, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया सपोर्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sat, 04 Sep 2021 10:14 PM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बता दें कि ओसाका का फ्रेंच ओपन के बाद यह दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था। वहीं, दुनिया की 73वें नंबर की खिलाड़ी लीला पहली बार ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि, वह खेल से दूरी बनाने की योजना बना रही हैं। जापान की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘हाल में मुझे ऐसा लगने लगा है कि जब मैं जीतती हूं तो मुझे खुशी नहीं होती।’ गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जीतने के बाद उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से नाम वापिस ले लिया था। वह विंबलडन भी नहीं खेली थी लेकिन टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने हिस्सा लिया था।
बता दें कि ओसाका का फ्रेंच ओपन के बाद यह दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था। वहीं, दुनिया की 73वें नंबर की खिलाड़ी लीला पहली बार ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि, वह खेल से दूरी बनाने की योजना बना रही हैं। जापान की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘हाल में मुझे ऐसा लगने लगा है कि जब मैं जीतती हूं तो मुझे खुशी नहीं होती।’ गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जीतने के बाद उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से नाम वापिस ले लिया था। वह विंबलडन भी नहीं खेली थी लेकिन टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने हिस्सा लिया था।
Please do what is best for you @naomiosaka We want to see your extraordinary tennis again, but more importantly, we want to see you happy.
— James Blake (@JRBlake) September 4, 2021
That’s right https://t.co/j7E6KoJA3h
— Boris Becker (@TheBorisBecker) September 4, 2021
Good decision. Young, trying to figure out life, how to win consistently, and as a huge celebrity athlete is hard! Trying to also be a change maker too. Exponentially harder! If there was ever a need for an athlete to step away, this is it. https://t.co/yePd9YUzOR
— Michael Johnson (@MJGold) September 4, 2021