Sports
UEFA Champions League: मेसी, एम्बाप्पे और नेमार भी नहीं टाल सके पीएसजी की हार मैनचेस्टर सिटी ने 2-1 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 25 Nov 2021 11:09 PM IST
सार
पीएसजी की यह लीग के पांच मैचों में पहली हार है। उसने दो जीते और दो ड्रॉ रहे हैं। पहला हाफ गोलरहित रहा। कीलियन एमबाप्पे (50वें मिट) ने गोल कर पीएसजी को बढ़त दिला दी। सिटी के लिए रहीम स्टर्लिंग (63वें मिनट) और गेब्रियल जीसस (76वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
नेमार, मेसी और एमबाप्पे
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पीएसजी की यह लीग के पांच मैचों में पहली हार है। उसने दो जीते और दो ड्रॉ रहे हैं। पहला हाफ गोलरहित रहा। कीलियन एमबाप्पे (50वें मिट) ने गोल कर पीएसजी को बढ़त दिला दी। सिटी के लिए रहीम स्टर्लिंग (63वें मिनट) और गेब्रियल जीसस (76वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
इंटर मिलान दस साल बाद नॉकआउट में
रियल मैड्रिड ने शेरिफ को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर लगातार 25वीं चैंपियंस लीग के नॉकआउट में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही रियल ने मोलदोवा की टीम से दो महीने पहले मिली 1-2 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
रियल के लिए डेविड अलाबा (30वें मिनट), टोनी क्रूस (45+1 मिनट) और करीम बेंजेमा (55वें मिनट) ने गोल किए। रियल के साथ ही ग्रुप डी से इंटर मिलान ने भी अंतिम-16 का टिकट कटा लिया। मिलान ने शख्तार डोनेस्क को 2-0 से पराजित किया। तीन बार के यूरोपीय चैंपियन इंटर मिलान ने 10 साल के बाद नॉकआउट में प्रवेश किया।
स्पोर्टिंग लिस्बन ने खत्म किया 13 साल का इंतजार
स्पोर्टिंग लिस्बन ने पेड्रो गोंकाल्वे (30वें, 39वें मिनट) के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल से बोरुसिया डोर्टमंड को 3-1 से हराकर 13 साल बाद लीग के अंतिम-16 में प्रवेश किया। एक गोल पेड्रो पोरो (81वें मिनट) ने किया। स्पोर्टिंग को ग्रुप सी में सितंबर में एजाक्स और डोर्टमंड से हार मिली थी।
हालांकि, लगातार तीन जीत से पुर्तगाल की यह चैंपियन टीम एक मैच शेष रहते ही आगे बढ़ने में सफल रही। अन्य मैचों में एजाक्स ने बेसिकतास को 2-1 से और लिवरपूल ने पोर्तो को 2-0 से मात दी। इन दोनों की यह लगातार पांचवीं जीत है और यह पहले ही अगले दौर में पहुंच चुके हैं।
विस्तार
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम को बढ़त बनाने के बावजूद चैंपियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद पीएसजी ने सिटी के साथ ग्रुप ए से अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। दिग्गज लियोनल मेसी, एमबाप्पे और नेमार की तिकड़ी भी पीएसजी की हार नहीं टाल सकी।
पीएसजी की यह लीग के पांच मैचों में पहली हार है। उसने दो जीते और दो ड्रॉ रहे हैं। पहला हाफ गोलरहित रहा। कीलियन एमबाप्पे (50वें मिट) ने गोल कर पीएसजी को बढ़त दिला दी। सिटी के लिए रहीम स्टर्लिंग (63वें मिनट) और गेब्रियल जीसस (76वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
इंटर मिलान दस साल बाद नॉकआउट में
रियल मैड्रिड ने शेरिफ को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर लगातार 25वीं चैंपियंस लीग के नॉकआउट में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही रियल ने मोलदोवा की टीम से दो महीने पहले मिली 1-2 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
रियल के लिए डेविड अलाबा (30वें मिनट), टोनी क्रूस (45+1 मिनट) और करीम बेंजेमा (55वें मिनट) ने गोल किए। रियल के साथ ही ग्रुप डी से इंटर मिलान ने भी अंतिम-16 का टिकट कटा लिया। मिलान ने शख्तार डोनेस्क को 2-0 से पराजित किया। तीन बार के यूरोपीय चैंपियन इंटर मिलान ने 10 साल के बाद नॉकआउट में प्रवेश किया।
स्पोर्टिंग लिस्बन ने खत्म किया 13 साल का इंतजार
स्पोर्टिंग लिस्बन ने पेड्रो गोंकाल्वे (30वें, 39वें मिनट) के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल से बोरुसिया डोर्टमंड को 3-1 से हराकर 13 साल बाद लीग के अंतिम-16 में प्रवेश किया। एक गोल पेड्रो पोरो (81वें मिनट) ने किया। स्पोर्टिंग को ग्रुप सी में सितंबर में एजाक्स और डोर्टमंड से हार मिली थी।
हालांकि, लगातार तीन जीत से पुर्तगाल की यह चैंपियन टीम एक मैच शेष रहते ही आगे बढ़ने में सफल रही। अन्य मैचों में एजाक्स ने बेसिकतास को 2-1 से और लिवरपूल ने पोर्तो को 2-0 से मात दी। इन दोनों की यह लगातार पांचवीं जीत है और यह पहले ही अगले दौर में पहुंच चुके हैं।