टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 27 Oct 2020 01:06 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Ubon ने भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में अपने 40 इंच के टीवी के साथ एंट्री कर ली है। Ubon ने 40 इंच का फुल एचडी स्मार्ट टीवी भारत में पेश किया है जिसका रिजॉल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। Ubon के इस टीवी में 24वॉट का स्पीकर, दो HDMI पोर्ट हैं। कंपनी का कहना है कि इस टीवी को मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार किया गया है।
UBON के इस टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की मेमोरी मिलेगी। टीवी में एक हेडफोन कनेक्टर भी है और इसमें एंड्रॉयड 9 है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी की डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 50Hz है जिसकी मदद से वास्तविक पिक्चर और क्रिस्टल क्लियर ऑडिओ मिलेगा।
टीवी में दो HDMI पोर्ट है जो कि गेमिंग कंसोल, ब्लू रे प्लेयर और सेटअप बॉक्स के लिए है। टीवी में एंड्रॉयड ओएस दिया गया है। टीवी की कीमत 18,999 रुपये है और इसकी बिक्री ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन स्टोर से भी हो रही है।
नए टीवी की लॉन्चिंग पर Ubon के मनदीप अरोड़ा ने कहा, ‘फेस्टिव सीजन को देखते हुए Ubon ने अपना मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट 40 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। मौजूदा हालात में लोग बजट वाले प्रोडक्ट की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यह टीवी उनकी जरूरतों को पूरा करता है।’
Ubon ने भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में अपने 40 इंच के टीवी के साथ एंट्री कर ली है। Ubon ने 40 इंच का फुल एचडी स्मार्ट टीवी भारत में पेश किया है जिसका रिजॉल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। Ubon के इस टीवी में 24वॉट का स्पीकर, दो HDMI पोर्ट हैं। कंपनी का कहना है कि इस टीवी को मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार किया गया है।
UBON के इस टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की मेमोरी मिलेगी। टीवी में एक हेडफोन कनेक्टर भी है और इसमें एंड्रॉयड 9 है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी की डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 50Hz है जिसकी मदद से वास्तविक पिक्चर और क्रिस्टल क्लियर ऑडिओ मिलेगा।
टीवी में दो HDMI पोर्ट है जो कि गेमिंग कंसोल, ब्लू रे प्लेयर और सेटअप बॉक्स के लिए है। टीवी में एंड्रॉयड ओएस दिया गया है। टीवी की कीमत 18,999 रुपये है और इसकी बिक्री ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन स्टोर से भी हो रही है।
नए टीवी की लॉन्चिंग पर Ubon के मनदीप अरोड़ा ने कहा, ‘फेस्टिव सीजन को देखते हुए Ubon ने अपना मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट 40 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। मौजूदा हालात में लोग बजट वाले प्रोडक्ट की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यह टीवी उनकी जरूरतों को पूरा करता है।’
Source link
Like this:
Like Loading...
gadgets, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, smart tv, smart tv 40 inch, smart tv 40 inch price, smart tv price, technology, Technology News in Hindi, Ubon smart tv, ubon tv, ubon tv 40 inch