एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Sat, 18 Sep 2021 11:14 AM IST
कोरोना काल में ओटीटी प्लेफॉर्म्स की बाढ़ आ गई। हालांकि कई ओटीटी प्लेफॉर्म पहले से ही मौजूद थे लेकिन इन्हें लोकप्रियता सिनेमाघरों के बंद हो जाने से ही मिली। अभी भी कई जगहों पर सिनेमाघर बंद हैं। इन दिनों हर जोनर की फिल्में बनाई जा रही हैं। क्राइम मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्मों और वेब सीरीज की तो भरमार है लेकिन आज हम आपके लिए कॉमेडी जोनर की कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जो आपकी जिंदगी में मौजूद बोरियत को दूर कर देंगी।
किसी से ना कहना
‘किसी से ना कहना’ 80 के दशक की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में फारुख शेख, दीप्ति नवल और उत्पल दत्त जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। ये फिल्म है तो काफी पुरानी लेकिन आज भी आपके तनाव को भगाने में मददगार साबित हो सकती है।
