Entertainment
Top 10: बॉलीवुड की 10 बेहतरीन फिल्में जो सत्य घटनाओं पर हैं आधारित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Thu, 02 Sep 2021 08:49 AM IST
ऐसा कहा जाता है कि फिल्में समाज का आइना होती हैं। जो समाज में घट चुका होता है या घट रहा होता है, वही सभी को फिल्मों में दिखाया जाता है। फिल्में बेशक काल्पनिक कहानियों पर आधारित होती हैं लेकिन ऐसी कई फिल्में बॉलीवुड में बनी हैं, जो असल कहानियों पर आधारित रही हैं। ये कहानियां अंडरवर्ल्ड से लेकर, राजनीति, आतंकी घटनाओं, प्रेम कहानियों, क्राइम, युद्ध, जालसाजी आदि किस्सों पर आधारित होती हैं। अगर ऐसी फिल्मों की लिस्ट गिनाई जाए तो वो इस बॉलीवुड के इतिहास में काफी ज्यादा होंगी। आइए फिर भी जानते हैं बॉलीवुड की उन 10 फिल्मों के बारे में, जो जिंदगी की असल कहानियों पर आधारित थीं। ये फिल्में न सिर्फ अदाकारी बल्कि अपनी कहानियों के बल पर दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थीं। इन फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने काम करके उन्हें रुपहले पर्दे यानि सिल्वर स्क्रीन पर और अमर बना दिया।