Sports
Tokyo Paralympics: पीएम मोदी ने पदकवीर मनीष और सिंहराज को दी बधाई, बोले- भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण
सार
भारत के निशानेबाज मनीष नरवाल और सिंहराज अ़डाना ने टोक्यो पैरालंपिक में आज इतिहास रच दिया। मनीष ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। जबकि, सिंहराज रजत पदक जीतने में सफल रहे। दोनों एथलीटों की ऐतिहासिक उपबल्धि पर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
टोक्यो पैरालंपिक 2021 पदकवीर मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल को प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, टोक्यो पैरालंपिक में भारत का गौरवशाली प्रदर्शन जारी है, युवा और प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि, मनीष का गोल्ड मेडल जीतना भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण है, उन्हें बधाई। आऩे वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं, रजत पदक जीतने वाले सिंहराज अडाना को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, उत्कृष्ट प्रदर्शन सिंहराज इसे फिर से करने में सफल रहे, उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में एक और पदक जीता, उनके इस करिश्मे से भारत खुश है, सिंहराज को बधाई। उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।.
स्वर्ण पदक जीतने के बाद मनीष नरवाल काफी खुश हुए इस दौरान उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार, कोचों, समाज और सभी भारतीयों को अपने पदक के लिए धन्यवाद देता हूं।
वहीं निशानेबाजी की इसी स्पर्धा पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में रजत पदक जीतने वाले सिंहराज अडाना ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा लहराते देखने का मेरा सपना पूरा हो गया है, जब हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान बजाया गया तो मुझे अपार खुशी हुई।
भारत टोक्यो पैरालंपिक में अब तक 15 पदक जीत चुका है। भारतीय एथलीटों द्वारा जीते गए पदकों में तीन स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। पैरालंपिक में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मौजूदा समय में पदक तालिका में भारत 34वें स्थान पर है।
विस्तार
स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल को प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, टोक्यो पैरालंपिक में भारत का गौरवशाली प्रदर्शन जारी है, युवा और प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि, मनीष का गोल्ड मेडल जीतना भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण है, उन्हें बधाई। आऩे वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
Glory from the Tokyo #Paralympics continues. Great accomplishment by the young and stupendously talented Manish Narwal. His winning the Gold Medal is a special moment for Indian sports. Congratulations to him. Best wishes for the coming times. #Praise4Para. pic.twitter.com/gGHUXnetWA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
वहीं, रजत पदक जीतने वाले सिंहराज अडाना को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, उत्कृष्ट प्रदर्शन सिंहराज इसे फिर से करने में सफल रहे, उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में एक और पदक जीता, उनके इस करिश्मे से भारत खुश है, सिंहराज को बधाई। उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।.
The outstanding Singhraj Adhana does it again! He wins yet another medal, this time in the Mixed 50m Pistol SH1 event. India rejoices due to his feat. Congrats to him. Wishing him the very best for the future endeavours. #Paralympics #Praise4Para. pic.twitter.com/EWa9gCRaor
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
Tokyo, Japan: Manish Narwal bagged Gold medal for India in Shooting P4 Mixed 50m Pistol SH1, at #TokyoParalympics.
He says, “I thank my family, coaches, society, and all Indians for my medal.” pic.twitter.com/3tKTrhbVZr
— ANI (@ANI) September 4, 2021
वहीं निशानेबाजी की इसी स्पर्धा पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में रजत पदक जीतने वाले सिंहराज अडाना ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा लहराते देखने का मेरा सपना पूरा हो गया है, जब हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान बजाया गया तो मुझे अपार खुशी हुई।
I’m very happy. My dream to see the National Flag flying high is fulfilled. I was delighted when our National Flag was raised & the national anthem was played: Singhraj Adhana, silver medalist in Shooting P4 Mixed 50m Pistol SH1
India’s Manish Narwal won gold in the same game. pic.twitter.com/hQVB7o42ZS
— ANI (@ANI) September 4, 2021
भारत टोक्यो पैरालंपिक में अब तक 15 पदक जीत चुका है। भारतीय एथलीटों द्वारा जीते गए पदकों में तीन स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। पैरालंपिक में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मौजूदा समय में पदक तालिका में भारत 34वें स्थान पर है।