Sports
Tokyo Olympics: मैरी कॉम ने रिजल्ट पर पूछे सवाल, कहा- गेम से पहले क्यों बदलवाई गई रिंग ड्रेस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 30 Jul 2021 09:56 AM IST
सार
बॉक्सर मैरी कॉम ने रिजल्ट को लेकर सवाल पूछे हैं। गुरुवार को उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मैरी कॉम का कहना है कि मैच शुरू होने के चंद मिनट पहले उनसे रिंग ड्रेस बदलवाई गई।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने ट्वीट कर कहा, क्या कोई बता सकता है कि रिंग में ड्रेस क्या होगी। मुझसे प्री क्वार्टर की बाउट शुरू होने के एक मिनट पहले रिंग ड्रेस चेंज करने को कहा गया।
विस्तार
छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने ट्वीट कर कहा, क्या कोई बता सकता है कि रिंग में ड्रेस क्या होगी। मुझसे प्री क्वार्टर की बाउट शुरू होने के एक मिनट पहले रिंग ड्रेस चेंज करने को कहा गया।
Surprising..can anyone explain what will be a ring dress. I was ask to change my ring dress just a minute before my pre qtr bout can anyone explain. @PMOIndia @ianuragthakur @KirenRijiju @iocmedia @Olympics pic.twitter.com/b3nwPXSdl1
— M C Mary Kom OLY (@MangteC) July 30, 2021