Entertainment

Tokyo Olympics: मीराबाई चानू को जमीन पर बैठे खाना खाते देख आर माधवन हुए हैरान, बोले- यह सच नहीं हो सकता

Posted on

मीराबाई चानू, आर माधवन
– फोटो : Twitter

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन यानी 24 जुलाई को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (49 किग्रा) ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया था। भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू हाल ही में अपने घर इंफाल पहुंची थीं। अपने गृहराज्य पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। चानू के स्वागत के लिए खुद राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह भी मौजूद थे। इंफाल पहुंचने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये से सम्मानित किया। इसके अलावा रजत पदक विजेता चानू को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी पद के से सम्मानित किया गया। इसी बीच मीराबाई चानू की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने घर पर जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आर माधवन ने मीराबाई चानू की इस तस्वीर को देखते ही कहा कि उन्हें इस तरह से खाना खाते हुए देखकर वो हैरान हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मीराबाई दो अन्य लोगों के साथ किचन के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं। चानू ने खाना खाते हुए फोटो के लिए कैमरे की तरफ देखकर पोज भी दिया। लोगों का भी यही कहना है कि उन्हें इतना सम्मान मिला है बावजूद वह साधारण तरीके से घर के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं, यह वाकई काबिले तारीफ है।

माधवन ने फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरे यह सच नहीं हो सकता। मतलब मेरे पास शब्द नहीं हैं बोलने के लिए।’ मीराबाई ने भी एक तस्वीर भी साझा की और कैप्शन में लिखा- ‘वह मुस्कान जब आप आखिरकार दो साल बाद घर का खाना खाते हैं।’
 

आर माधवन से पहले भी कई फिल्मी सितारों ने मीराबाई चानू को बधाइयां दी थीं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी मीराबाई तारीफ की थी, उन्होंने अपने सुनहरे झुमके की एक तस्वीर साझा की थी जो उन्होंने मैच के लिए पहनी थी। अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत कई सितारों ने मीराबाई चानू को उनकी जीत की बधाइयां दी थीं।

 

बता दें, जीत के बाद मीराबाई ने मीडिया से कहा था कि सबसे पहले वह पिज्जा खाना चाहती हैं। उसके बाद पिज्जा चेन डोमिनोज ने चानू को जीवन भर मुफ्त पिज्जा देने का वादा किया था। वहीं मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स ने कहा कि देश को गर्व महसूस कराने वाली मीराबाई को कभी भी एक और मूवी टिकट के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा। 

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन यानी 24 जुलाई को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (49 किग्रा) ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया था। भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू हाल ही में अपने घर इंफाल पहुंची थीं। अपने गृहराज्य पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। चानू के स्वागत के लिए खुद राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह भी मौजूद थे। इंफाल पहुंचने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये से सम्मानित किया। इसके अलावा रजत पदक विजेता चानू को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी पद के से सम्मानित किया गया। इसी बीच मीराबाई चानू की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने घर पर जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आर माधवन ने मीराबाई चानू की इस तस्वीर को देखते ही कहा कि उन्हें इस तरह से खाना खाते हुए देखकर वो हैरान हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मीराबाई दो अन्य लोगों के साथ किचन के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं। चानू ने खाना खाते हुए फोटो के लिए कैमरे की तरफ देखकर पोज भी दिया। लोगों का भी यही कहना है कि उन्हें इतना सम्मान मिला है बावजूद वह साधारण तरीके से घर के फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं, यह वाकई काबिले तारीफ है।



Source link

Click to comment

Most Popular