Sports

Tokyo Olympics: टेनिस में भारत का खराब प्रदर्शन, मेदवेदेव के आगे नहीं टिके सुमित नागल

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 26 Jul 2021 12:39 PM IST

सार

टोक्यो ओलंपिक में पुरुष टेनिस की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में भारत के सुमित नागल  को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में हराया। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारत के सुमित नागल को टेनिस स्पर्धा के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में सुमित को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शिकस्त दी।  वह पूरे मैच के दौरान सुमित पर हावी रहे। हालांकि इस दौरान सुमित ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। मेदवेदेव ने इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हरा दिया। 

यह मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता हो लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता। रूस के इस शानदार खिलाड़ी के खिलाफ सुमित ने आसानी से हार नहीं मानी। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी कि वह दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी का सामना कर रहे हैं। हालांकि इस मैच में मेदवेदेव की जीत तय थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें अच्छी चुनौती दी। 

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारत के सुमित नागल को टेनिस स्पर्धा के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में सुमित को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शिकस्त दी।  वह पूरे मैच के दौरान सुमित पर हावी रहे। हालांकि इस दौरान सुमित ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। मेदवेदेव ने इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हरा दिया। 

यह मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता हो लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता। रूस के इस शानदार खिलाड़ी के खिलाफ सुमित ने आसानी से हार नहीं मानी। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी कि वह दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी का सामना कर रहे हैं। हालांकि इस मैच में मेदवेदेव की जीत तय थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें अच्छी चुनौती दी। 

Source link

Click to comment

Most Popular