Sports
Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंची अतनु-तरुणदीप और प्रवीण जाधव की तीरंदाजी टीम, कजाखिस्तान को दी मात
सार
अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तीरंदाजी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम ने यह उपलब्धि कजाखिस्तान को हराकर हासिल की। अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला कोरिया से होगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस भारतीय टीम ने कजाखिस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से हराने में सफल रही। भारत की तरफ से अतनु दास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बार 10 अंक अर्जित करने में कामयाब रहे।
भारतीय तिकड़ी के लिए यह मुकाबला बिलकुल आसान नहीं था। क्योंकि तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में गैन किन नौवें स्थान पर रहे थे और उनके नेतृत्व में कजाखस्तान की टीम चौकाने वाले परिणाम दे सकती थी। विपक्षी टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम चौकन्ना था उसने तुरंत वापसी करते हुए कजाखिस्तान पर दबाव बना लिया।
कजाखिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने 10, 9 और 9 अंक बनाकर बेहतर शुरुआत की। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने समान रूप से 9 अंक बनाए। टीम इंडिया की ओर से पहले सेट के दूसरे चरण में 9, 10 और 10 बने और भारत एक अंक के आधार पर यह सेट जीतने में सफल रहा। जबकि प्रतिद्वंदी टीम के दो खिलाड़ी 8-8 अंक बना पाए।
दूसरे सेट में कजाखिस्तान भारत के काफी पिछड़ गया। इस सेट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने समान रूप ने 8 अंक बनाए। जबकि भारत ने 28 अंक हासिस कर मजबूत बढ़त ले ली। इस दौरान प्रवीण जाधव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 7 अंक बटोर पाए इसके बावजूद भारत दूसरा सेट जीतने में सफल रहा।
दोनों टीमों के बीच तीसरे सेट में जोरदार मुकाबला हुआ और दोनों दलों की तरफ से 10-10 अंक बनाए गए। कजाखिस्तान ने एक अंक ज्यादा लेकर मैच को आगे बढ़ा दिया। चौथे सेट में भी कजाखिस्तान ने बढ़त बनाई लेकिन भारतीय टीम एक अंक से यह सेट जीतने में सफल रही।
विस्तार
इस भारतीय टीम ने कजाखिस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से हराने में सफल रही। भारत की तरफ से अतनु दास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बार 10 अंक अर्जित करने में कामयाब रहे।
Indian men’s recurve archery team of Atanu Das, Pravin Jadhav, and Tarundeep Rai advance to quarterfinals after 6-2 win over Kazakhstan. They will play South Korea at 10:15 AM#Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/RjwsM6smaK
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
भारतीय तिकड़ी के लिए यह मुकाबला बिलकुल आसान नहीं था। क्योंकि तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में गैन किन नौवें स्थान पर रहे थे और उनके नेतृत्व में कजाखस्तान की टीम चौकाने वाले परिणाम दे सकती थी। विपक्षी टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम चौकन्ना था उसने तुरंत वापसी करते हुए कजाखिस्तान पर दबाव बना लिया।
कजाखिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने 10, 9 और 9 अंक बनाकर बेहतर शुरुआत की। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने समान रूप से 9 अंक बनाए। टीम इंडिया की ओर से पहले सेट के दूसरे चरण में 9, 10 और 10 बने और भारत एक अंक के आधार पर यह सेट जीतने में सफल रहा। जबकि प्रतिद्वंदी टीम के दो खिलाड़ी 8-8 अंक बना पाए।
दूसरे सेट में कजाखिस्तान भारत के काफी पिछड़ गया। इस सेट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने समान रूप ने 8 अंक बनाए। जबकि भारत ने 28 अंक हासिस कर मजबूत बढ़त ले ली। इस दौरान प्रवीण जाधव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 7 अंक बटोर पाए इसके बावजूद भारत दूसरा सेट जीतने में सफल रहा।
दोनों टीमों के बीच तीसरे सेट में जोरदार मुकाबला हुआ और दोनों दलों की तरफ से 10-10 अंक बनाए गए। कजाखिस्तान ने एक अंक ज्यादा लेकर मैच को आगे बढ़ा दिया। चौथे सेट में भी कजाखिस्तान ने बढ़त बनाई लेकिन भारतीय टीम एक अंक से यह सेट जीतने में सफल रही।