स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 25 Jul 2021 11:52 AM IST
सार
देश के स्टार खिलाड़ी जी साथियान एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में 95वीं रैंकिंग वाले हांगकांग के लाम सियु हांग से हार गए।
ख़बर सुनें
विस्तार
बात करें मैच की तो साथियान ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर 3-1 की मजबूत बढ़त ली। लेकिन इसके बाद वह लय कायम रखने में नाकाम रहे और आखिरी सेट गंवाकर मैच 3-4 से हार गए। साथियान को पहले दौर में बाई मिला था और आज यह उनका ओलंपिक में पहला मुकाबला था लेकिन उन्हें यहां 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।
G Sathiyan goes down to HS Lam of Hong Kong after battling on for seven sets in their men’s singles #tabletennis encounter.#Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 25, 2021