Entertainment

Today@7PM: सुप्रिया पाठक ने एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू में की राजेश खन्ना और रेडियो की बातें

Posted on

अभिनय की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम हैं, सुप्रिया पाठक। मां दीना पाठक से सुप्रिया को अभिनय घुट्टी में मिला। बहन रत्ना पाठक भी अभिनेत्री हैं। पति पंकज कपूर की अदाकारी पर तो दुनिया मोहित है। सुप्रिया इन दिनों एक नई मिसाल बना रही हैं और वह है उम्र के इस पड़ाव पर उनका पहला ऑडियो नाटक रिकॉर्ड करना। रंगमंच की चर्चा चलने पर वह अब भी चहकर उठती हैं। रंगमंच, सिनेमा और टेलीविजन से होते हुए आवाज की दुनिया तक आईं सुप्रिया पाठक ने अपने डिजिटल डेब्यू पर ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल से ये एक्सक्लूसिव बातचीत एक वीडियो इंटरव्यू में की है। ये इंटरव्यू शनिवार शाम 7 बजे और रविवार दोपहर 2 बजे अमर उजाला के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर प्रसारित होगा। पेश हैं उसके कुछ संपादित अंश।

Source link

Click to comment

Most Popular