Desh

Tamil Nadu assembly election: भाजपा ने लगाया अभिनेत्री खुशबू सुंदर पर दांव, यहां से लडेंगी चुनाव

ख़बर सुनें

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टी भी अपने काम में जोर शोर से लग गई हैं। बीजेपी ने रविवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी  कर दी। जिसमें अभी पार्टी ने 17 नामों की घोषणा कर की है। 

भारतीय जनता पार्टी एआईएडीएमके के साथ मिलकर 20 सीटों पर लड़ रही है। तो पार्टी के तमिलनाडु यूनिट के मुखिया एल मुरुगन तिरपुर जिले की धारापुरम चुनाव क्षेत्र से लड़ रहे हैं।

बीजेपी ने मशहूर अभिनेत्री खुशबू सुंदर को चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स चुनाव क्षेत्र से टिकट दी है। इनका मुकाबला डीएमके के डा. एन इझिलन से है। फिलहाल के विधायक कू का सेल्वम हैं। ये सीट सबसे ज्यादा 10 साल द्रमुक पाले में रही है।

अबकी बार बीजेपी ने खुशबू सुंदर को सीट जिससे वह द्रमुक पार्टी को हराने की सोच रही है। आपको बता दें खुशबू सुंदर हाल में कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बोले जाने वाली मदुरै (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर द्रमुक से कुछ ही घंटों पहले शामिल हुए थिरुपरनकुंडराम के विधायक डॉ. पी. सरवनन को टिकट दी। इन्होंने 2019 में द्रमुक के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई को बीजेपी ने अरावाकुरिची से मैदान में उतारा है तो पार्टी की राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन को कोयम्बटूर (दक्षिण) से  उम्मीदवार बनाया गया है। 

वहीं बीजेपी ने वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एम आर गांधी को नागरकोइल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार नामित किया है। पार्टी के राज्य युवा विंग के अध्यक्ष विनोज पी सेल्वम हार्बर में चुनाव मैदान में है। सेल्वम का कड़ा मुकबला डीएमके के विधायक पी के सेकर बाबू से होगा।
 

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टी भी अपने काम में जोर शोर से लग गई हैं। बीजेपी ने रविवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी  कर दी। जिसमें अभी पार्टी ने 17 नामों की घोषणा कर की है। 

भारतीय जनता पार्टी एआईएडीएमके के साथ मिलकर 20 सीटों पर लड़ रही है। तो पार्टी के तमिलनाडु यूनिट के मुखिया एल मुरुगन तिरपुर जिले की धारापुरम चुनाव क्षेत्र से लड़ रहे हैं।

बीजेपी ने मशहूर अभिनेत्री खुशबू सुंदर को चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स चुनाव क्षेत्र से टिकट दी है। इनका मुकाबला डीएमके के डा. एन इझिलन से है। फिलहाल के विधायक कू का सेल्वम हैं। ये सीट सबसे ज्यादा 10 साल द्रमुक पाले में रही है।

अबकी बार बीजेपी ने खुशबू सुंदर को सीट जिससे वह द्रमुक पार्टी को हराने की सोच रही है। आपको बता दें खुशबू सुंदर हाल में कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बोले जाने वाली मदुरै (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर द्रमुक से कुछ ही घंटों पहले शामिल हुए थिरुपरनकुंडराम के विधायक डॉ. पी. सरवनन को टिकट दी। इन्होंने 2019 में द्रमुक के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई को बीजेपी ने अरावाकुरिची से मैदान में उतारा है तो पार्टी की राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन को कोयम्बटूर (दक्षिण) से  उम्मीदवार बनाया गया है। 

वहीं बीजेपी ने वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एम आर गांधी को नागरकोइल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार नामित किया है। पार्टी के राज्य युवा विंग के अध्यक्ष विनोज पी सेल्वम हार्बर में चुनाव मैदान में है। सेल्वम का कड़ा मुकबला डीएमके के विधायक पी के सेकर बाबू से होगा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: