Sports

Swiss Open Badminton: सिंधू ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, फाइनल में बुसानन को 21-16, 21-8 से हराया

Posted on

सार

पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हरा दिया।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हरा दिया।


जीत के बाद पीवी सिंधु
49 मिनट तक चले फाइनल मैच में सिंधु ने बुसानन को कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में सिंधु को थाईलैंड की खिलाड़ी से टक्कर जरूर मिली। एक समय स्कोर 5-5 से बराबर था। इसके बाद सिंधु ने दो प्वाइंट की लीड बनाई और स्कोर 7-5 कर दिया। इसके बाद बुसानन ने स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया। फिर सिंधु ने एक प्वाइंट की लीड बनाई और स्कोर 12-11 कर दिया। 

धीरे-धीरे सिंधु ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। स्कोर 15-13 और फिर 17-5 कर दिया। आखिर में सिंधु ने पहले गेम में 21-16 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में सिंधु ने 11-2 की बढ़त बनाई और फिर 21-8 से मैच जीत लिया।
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से हराया था। उन्हें इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली थी। 


एचएस प्रणय

वहीं, अब पुरुषों के फाइनल में भारत के एचएस प्रणय का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत को हराया। वहीं, प्रणय ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 21-19, 19-21, 21-18 से हराया था। प्रणय पांच साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2017 में यूएस ओपन जीता था।

विस्तार

भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हरा दिया।

जीत के बाद पीवी सिंधु

Source link

Click to comment

Most Popular