ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 07 May 2020 09:39 AM IST
Super Flower Moon 2020: आज इस साल का आखिरी सुपरमून (Super Moon 2020) देखा जाएगा। मई माह में इस सुपर मून को सुपर फ्लॉवर मून (Super Flower Moon) भी कहा जाता है। सुपरमून क्या होता है? खगोलीय और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह कितना महत्वपूर्ण है आज हम इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें जानेंगे। लेकिन सबसे पहले जानते हैं आज दिखाई देने वाले सुपरमून का समय।