अमर उजाला ब्यूरो Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 11 Aug 2021 11:30 AM IST
एक पीढ़ी पहले तक जिस उम्र में लोग बुजुर्ग कहलाने लगते थे, उस उम्र में हिंदी सिनेमा के सितारे अब फिटनेस की नई परिभाषाएं लिख रहे हैं। 60 साल पहले आज ही के दिन जन्मे अभिनेता सुनील शेट्टी का शरीर सौष्ठव भी उम्रदराज लोगों के लिए फिटनेस की किसी प्रेरणा से कम नहीं है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी को तीन दशक बीतने जा रहे हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक्शन और कॉमेडी हीरो के रूप में रही है। उन्होंने किरदार तो काफी अलग अलग किए हैं लेकिन पुरस्कृत उन्हें सिर्फ खलनायक के किरदार में ही किया गया है। अभिनय करते करते वह फिल्म निर्माता भी बने और कुछ दूसरे व्यापारों में भी अपना हाथ आजमाया। सुनील शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में ।
