Tech
Smarter Living 2022: 26 अगस्त को शाओमी लॉन्च करेगी कई IoT प्रोडक्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 16 Aug 2021 01:22 PM IST
सार
शाओमी के इस इवेंट का आयोजन Smarter Living 2022 नाम से होगा। शाओमी के इस इवेंट में कई सारे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट के लॉन्च होने की उम्मीद है। शाओमी के स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट का आयोजन 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
फिलहाल भारतीय बाजार में शाओमी के स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम सिक्योरिटी कैमरा, एयर प्यूरीफायर और स्पीकर के साथ कई IoT प्रोडक्ट की बिक्री हो रही है। 26 अगस्त के इवेंट में कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के इरादे से कई प्रोडक्ट पेश करेगी। इस इवेंट में Mi Band 6 भी लॉन्च हो सकता है।
इसके अलावा इस इवेंट में शाओमी वाई-फाई राउटर, स्मार्ट बल्ब जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल भारतीय बाजार में Mi Router 4C है जिसकी बिक्री 999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से हो रही है। इस राउटर में दो ओमनी डायरेक्शनल एंटीना दिए गए हैं और इसकी अधिकतम स्पीड 300Mbps है।
नए राउटर के अलावा कंपनी नया सिक्योरिटी कैमरा भी पेश कर सकती है। इसके अलावा एक नए लैपटॉप के भी लॉन्च होने की खबर है जो कि एमआईनोट बुक सीरीज का हो सकता है। इन गैजेट्स के अलावा शाओमी नए वॉटर प्यूरीफायर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
विस्तार
फिलहाल भारतीय बाजार में शाओमी के स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम सिक्योरिटी कैमरा, एयर प्यूरीफायर और स्पीकर के साथ कई IoT प्रोडक्ट की बिक्री हो रही है। 26 अगस्त के इवेंट में कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के इरादे से कई प्रोडक्ट पेश करेगी। इस इवेंट में Mi Band 6 भी लॉन्च हो सकता है।
Brace yourselves, #SmarterLiving2022 is almost here, and you’re about to witness a revolution! 😍
10 days to go, and some super awesome products coming your way. #MiFans, any guesses at what we’re about to unpack? 😉 #FutureIsSmart #SmarterLiving #IoT #AIoT
I ❤️ #Mi #Xiaomi pic.twitter.com/c6wGL74rWt
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 16, 2021
इसके अलावा इस इवेंट में शाओमी वाई-फाई राउटर, स्मार्ट बल्ब जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल भारतीय बाजार में Mi Router 4C है जिसकी बिक्री 999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से हो रही है। इस राउटर में दो ओमनी डायरेक्शनल एंटीना दिए गए हैं और इसकी अधिकतम स्पीड 300Mbps है।
नए राउटर के अलावा कंपनी नया सिक्योरिटी कैमरा भी पेश कर सकती है। इसके अलावा एक नए लैपटॉप के भी लॉन्च होने की खबर है जो कि एमआईनोट बुक सीरीज का हो सकता है। इन गैजेट्स के अलावा शाओमी नए वॉटर प्यूरीफायर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।