Sports

Singapore Open Golf Tournament: शिव कपूर व सिराज की सिंगापुर ओपन में सही शुरुआत

Posted on

{“_id”:”61e9a4486815b565de1ae418″,”slug”:”singapore-open-golf-tournament-shiv-kapoor-and-siraj-make-a-good-start-at-singapore-open”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Singapore Open Golf Tournament: शिव कपूर व सिराज की सिंगापुर ओपन में सही शुरुआत”,”category”:{“title”:”Other Sports”,”title_hn”:”अन्य खेल”,”slug”:”other-sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेंटोसा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 20 Jan 2022 11:35 PM IST

सार

कपूर और मादप्पा के अलावा राशिद खान (72), एस चिकारंगप्पा (73) और अभिजीत चड्ढा (76) पहले दौर में 18 होल का खेल पूरा करने में सफल रहे।

शिव कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

शिव कपूर और विराज मादप्पा यहां वर्षा से प्रभावित सिंगापुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच पार 71 का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दो खिलाड़ी रहे क्योंकि बाकी खिलाड़ियों ने या तो ओवर पार का स्कोर बनाया या फिर उनका पहले दौर का खेल पूरा नहीं हो पाया है। 

कपूर और मादप्पा के अलावा राशिद खान (72), एस चिकारंगप्पा (73) और अभिजीत चड्ढा (76) पहले दौर में 18 होल का खेल पूरा करने में सफल रहे। वीर अहलावत ने 12 होल के बाद एक अंडर का स्कोर बनाया है जबकि अमन राज और ज्योति रंधावा 14 होल के बाद पार स्कोर पर हैं। 

एसएसपी चौरसिया, खालिन जोशी और करणदीप सिंह कोच्चर 15 होल के बाद दो ओवर जबकि जीव मिल्खा सिंह 10 ओवर पर हैं। कोरिया के तेईहून ओक और थाईलैंड के सुरादित ने पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ पहले दिन संयुक्त रूप से एक शॉट की बढ़त बना ली है।

 

विस्तार

शिव कपूर और विराज मादप्पा यहां वर्षा से प्रभावित सिंगापुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच पार 71 का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दो खिलाड़ी रहे क्योंकि बाकी खिलाड़ियों ने या तो ओवर पार का स्कोर बनाया या फिर उनका पहले दौर का खेल पूरा नहीं हो पाया है। 

कपूर और मादप्पा के अलावा राशिद खान (72), एस चिकारंगप्पा (73) और अभिजीत चड्ढा (76) पहले दौर में 18 होल का खेल पूरा करने में सफल रहे। वीर अहलावत ने 12 होल के बाद एक अंडर का स्कोर बनाया है जबकि अमन राज और ज्योति रंधावा 14 होल के बाद पार स्कोर पर हैं। 

एसएसपी चौरसिया, खालिन जोशी और करणदीप सिंह कोच्चर 15 होल के बाद दो ओवर जबकि जीव मिल्खा सिंह 10 ओवर पर हैं। कोरिया के तेईहून ओक और थाईलैंड के सुरादित ने पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ पहले दिन संयुक्त रूप से एक शॉट की बढ़त बना ली है।

 

Source link

Click to comment

Most Popular