Business

Sensex, Nifty Today: RBI की घोषणाओं से पहले लाल निशान पर खुला बाजार, 54500 के नीचे सेंसेक्स

Posted on

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा से पहले आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई। पिछले सत्र में यह रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70.40 अंक (0.13 फीसदी) नीचे 54422.44 के स्तर पर खुला।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.10 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 16283.50 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया। शुरुआती कारोबार में 1066 शेयरों में तेजी आई, 580 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एसबीआई, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति और इंडसइंड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक, डॉक्टर रेड्डी और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 98.29 अंक (0.18 फीसदी) ऊपर 54591.13 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 27.60 अंक (0.17 फीसदी) नीचे 16267.00 पर था।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण हुआ कम
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल 96,642.51 करोड़ रुपये कम हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में पहले स्थान पर रिलायंस है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक।

पिछले कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 68.14 अंक (0.13 फीसदी) ऊपर 54,437.91 के स्तर पर खुला।  निफ्टी 13.80 अंकों (0.08 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,272.60 के स्तर पर खुला था। 

गुरुवार को बढ़त पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 123.07 अंकों (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35.80 अंकों (0.22 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Most Popular