Tech

Security Tips: कभी नहीं आएगा आपने फोन में वायरस, बस अपनाने होंगे ये उपाय

Posted on

mobile phone security tips
– फोटो : Pixabay

आज हम सभी लोगों के पास अपना स्मार्टफोन है। मोबाइल फोन्स ने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। पहले जहां छोटे छोटे कामों को करने में घंटों का समय बर्बाद होता था। वहीं अब स्मार्टफोन्स आने के बाद वही काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। इसी के समानांतर साइबर फ्रॉड का संसार भी काफी बड़ा हुआ है। बीते कुछ सालों में साइबर फ्रॉड से जुड़ी घटनाओं में काफी वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में आपको हर स्तर पर सजग रहने की जरूरत है, नहीं तो कब क्या हो जाए? कुछ पता नहीं होता। अक्सर हम ऐसी कई एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेते हैं, जिनमें वायरस छुपे होते हैं। इस कारण आपके फोन का जरूरी डाटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी सहायता से आप अपने फोन को मैलवेयर अटैक और वायरस से बचा सकते हैं। 

mobile phone security tips
– फोटो : iStock

विश्वसनीय जगहों से एप को डाउनलोड करें

अपने मोबाइल को सेफ और सिक्योर रखने के लिए आपको हमेशा विश्वसनीय जगहों से मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए। गैर-विश्वसनीय जगहों से डाउनलोड किए गए एप काफी खतरनाक होते हैं। इन्हें डाउनलोड करने पर आपके फोन पर मैलवेयर अटैक होने का ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा इन एप्स के जरिए आपके फोन में किसी वायरस को इंजेक्ट भी किया जा सकता है। 

mobile phone security tips
– फोटो : iStock

पाइरेटेड वेबसाइट पर ना करें विजिट

मोबाइल फोन को यूज करते वक्त भूल कर भी पाइरेटेड वेबसाइट पर विजिट ना करें। पाइरेटेड वेबसाइट पर विजिट करने पर कई तरह की फिशिंग लिंक्स आपके फोन में ऑटोमेटिक खुल जाती हैं। इन लिंक्स पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में आसानी से कोई भी वायरस आ सकता है। 

mobile phone security tips
– फोटो : istock

डाउनलोडेड एप्स की लिस्ट को करें चेक

अक्सर हमारे फोन के भीतर कई तरह के वायरस और मैलवेयर छुपे होते हैं, जिनके बारे में हमको पता नहीं होता। इस कारण आपको समय समय पर इस बात की जांच करने के लिए अपने फोन की सेटिंग में डाउनलोडेड एप्स की लिस्ट को चेक करते रहना चाहिए। 

mobile phone security tips
– फोटो : iStock

एप के टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर पढ़ें

कई मर्तबा हम गैर विश्वसनीय एप को डाउनलोड करने के बाद सभी परमीशन को मंजूरी दे देते हैं। ऐसा करने से आपके फोन में वायरस आ सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ें, उसके बाद ही एप्लीकेशन को फोन में चलने की मंजूरी दें। 

Source link

Click to comment

Most Popular