Tech
Samsung Galaxy S22 Ultra Review: क्या यह सभी जरूरतों को पूरा करने वाला स्मार्टफोन है?
सार
गैलेक्सी एस22 सीरीज के साथ सैमसंग ने पहली बार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। फीचर्स के लिहाज से तो Galaxy S22 Ultra सभी जरूरतों को पूरा करने वाला एक स्मार्टफोन लग रहा है, लेकिन क्या वास्तव में भी ऐसी ही है? आइए रिव्यू में जानते हैं…
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पावर और वॉल्यूम बटन राइट में हैं। सिम कार्ड ट्रे को भी नीचे ही जगह मिली है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। फोन के रियर और फ्रंट दोनों पैनल ग्लास के हैं और फ्रेम मेटल का है।
फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास Victus+ दिया गया है। एस पेन और फोन दोनों को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। फोन को फैंटम व्हाइट, फैंटम ब्लैक और Burgundy कलर में खरीदा जा सकेगा। रिव्यू के लिए हमारे पास फैंटम व्हाइट कलर था। ओवरऑल गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के साथ आपको अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन मिलती है।
फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले का व्युइंग एंगल शानदार है और कलर्स पंची हैं। डिस्प्ले काफी क्रिस्प है जिसका आनंद आपको 3डी गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में मिलेगा। डिस्प्ले में ही अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है जो कि फास्ट है। फोन में अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है।
Samsung Galaxy S22 Ultra में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ खासतौर पर “Nightography” दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी 20एक्स जूम मिलता है। इसके अलावा कैमरे के साथ 100x जूम भी मिलता है। फोन के साथ ग्रुप सेल्फी भी मिलती है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए जूम माइक भी मिलता है। फोन से आप 60fps पर अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
सैमसंग ने नए फोन के साथ बेहतर Nightography का दावा है जो कि लो लाइट के लिए है। कैमरे के साथ 100X स्पेस जूम मिला है जो कि काफी हद तक बढ़िया रिजल्ट देता है लेकिन यदि आपको जूम के साथ शानदार तस्वीरें चाहिए तो आपको 20X जूम से आगे नहीं जाना होगा।
20X जूम तक की तस्वीरें और वीडियो क्वॉलिटी बेहतरीन होती है। इससे अधिक जूम पर क्वॉलिटी खराब होती है और फोकस को लॉक करना भी मुश्किल होता है, हालांकि व्यू फाइंडर में येल्लो कलर के साथ फोकस लॉक करने का विकल्प मिलता है।
Galaxy S21 Ultra के क्लोजअप शॉट्स काबिल-ए-तारीफ हैं। कलर्स से लेकर डीटेल तक सबकुछ शानदार है। मैक्रो और पोट्रेट तस्वीरें भी अच्छी है। रियर और फ्रंट कैमरे का पोट्रेट मोड एक्सिलेंट रिजल्ट देता है। लो लाइट की तस्वीरें भी काफी हद तक बढ़िया हैं। Galaxy S21 Ultra से आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 24fps पर कर सकते हैं। फ्रंट कैमरे से आप 4K वीडियो 60fps पर शूट कर सकते हैं।
आप कैमरे के मोड्स को भी एस पेन से बदल सकते हैं और तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं। एस पेन नोट्स और ब्राउजिंग में काफी मदद करता है। एस 22 अल्ट्रा Asphalt 9 जैसे गेम्स को हाई क्वॉलिटी में आसानी से मैनेज कर लेता है। गेमिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। मल्टी एप स्विचिंग, ब्राउजिंग आदि में कोई दिक्कत नहीं आती है।
सैमसंग ने कहा है कि फोन के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि एडाप्टर आपको बॉक्स में नहीं मिलता है। फोन के साथ आपको एक टाईप-सी टू टाईप-सी केबल मिलता है। रिव्यू के दौरान हमने फोन को चार्ज करने के लिए 67W के चार्जर का इस्तेमाल किया जिसने करीब 55 मिनट में फुल चार्ज किया। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 229 ग्राम है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक ई-सिम है।
तो कुल मिलाकर कहें तो Galaxy S21 Ultra प्रीमियम फोन तो है लेकिन वास्तव में यह एक यूजर्स की हर जरूरत को पूरा करने वाला स्मार्टफोन है, क्योंकि इसमें आपको पावरफुल कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी, पावरफुल एस पेन, शानदार बिल्ड क्वॉलिटी, दमदार कैमरा मिलता है। जरूरत पड़ने पर आप किसी वायरलेस सपोर्ट वाली डिवाइस को भी इस फोन से चार्ज कर सकते हैं। फोन में Snapdragon 8 Gen 1 जैसा पावरफुल प्रोसेसर भी मिल रहा है। इस वक्त मार्केट में Galaxy S21 Ultra सबसे पावरफुल और पावरपैक एंड्रॉयड फोन है।