Tech

Samsung Galaxy A22 5G Review: सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन जो खूबसूरत भी है

सार

 Samsung Galaxy A22 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। 

ख़बर सुनें

5जी स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग के स्मार्टफोन बहुत ही कम हैं। जिस तरह से शाओमी, रियलमी और वीवो ने एक के बाद एक अपने 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए, उस तरीक से सैमसंग ने नहीं किया। सैमसंग ने कुछ दिन पहले Samsung Galaxy A22 5G को भारत में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy A22 5G कंपनी का एक बजट 5जी स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A22 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। Samsung Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है सैमसंग का यह बजट 5जी स्मार्टफोन?
डिजाइन की बात करें तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन काफी खूबसूरत है और पहली नजर में ही आपको यह दीवाना बना देगा। बैक पैनल प्लास्टिक का है लेकिन पहली नजर में आपको ग्लास का लगेगा। बैक पैनल पर मैटे फिनिश है। फोन को ग्रे, मिंट और वॉयलेट कलर में उपलब्ध है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट के निशान नजर नहीं आते हैं। रियर कैमरा सेटअप राइट में एक कोने में है जिसके साथ थोड़ा बंप भी है। फ्लैश लाइट भी कैमरे के साथ ही है। उसके लिए अलग से कोई जगह नहीं है।

फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में राइट साइड में है जो कि तेजी से काम करता है। सिम कार्ड ट्रे को लेफ्ट में ऊपर की ओर जगह मिली है। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन का लुक प्रीमियम है। फोन की बॉडी के फ्रेम मेटल का है। कुल मिलाकर यही है कि यदि आपके पास यह फोन है तो कोई भी एक नजर इसे देखना पसंद करेगा। डिजाइन बहुत ही आकर्षक है।

Samsung Galaxy A22 5G Review: डिस्प्ले

फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। आमतौर पर सैमसंग के अधिकतर फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलती है लेकिन गैलेक्सी ए22 5जी में कंपनी ने एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया है। वीडियो देखने के लिए फोन की डिस्प्ले अच्छी है। स्क्रीन का व्यूइंग एंगल बढ़िया है और कलर्स भी अच्छे नजर आते हैं। ऑटो ब्राइटनेस कई बार रौशनी के साथ कन्फ्यूज हो जाता है। ऐसे में ब्राइटनेस इतनी कम हो जाती है कि डिस्प्ले को देखना भी मुश्किल हो जाता है।कुल मिलाकर कह सकते हैं कि डिस्प्ले को लेकर कोई खास दिक्कत नहीं है, लेकिन यदि एमोलेड डिस्प्ले होती तो बेहतर होता।

Samsung Galaxy A22 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में कोई स्टीरियो स्पीकर नहीं है, जबकि इस रेंज में अन्य कंपनियों के फोन में स्टीरियो स्पीकर मिलता है, हालांकि स्पीकर की आवाज कम नहीं है और ना ही खराब है। सैमसंग का यह मिडरेंज 5जी स्मार्टफोन परफॉर्मेंस में भी ठीक है। रेगुलर काम आराम से हो जाते हैं।

मल्टीटास्किंग को भी यह फोन आराम से हैंडल कर लेता है, लेकिन हेवी गेमिंग के दौरान फोन संघर्ष करता है। करीब 30 मिनट तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने पर बैक पैनल थोड़ा गर्म होता है। परफॉर्मेंस की लिहाज से Samsung Galaxy A22 5G एक अच्छा फोन है लेकिन गेमिंग के लिए परफेक्ट नहीं है। यदि आप वीडियो देखने, कैमरा और जेनरल इस्तेमाल के लिए Samsung Galaxy A22 5G को खरीदते हैं तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा।

Samsung Galaxy A22 5G Review: बैटरी
Samsung Galaxy A22 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। 5G के लिए फोन में 11 बैंड हैं जिन्हें लेकर बेहतर स्पीड का दावा है लेकिन दुःख की बात यह है कि 5G नेटवर्क उपलब्ध ना होने के कारण इसके बारे में हम कुछ नहीं बता सकते। Samsung Galaxy A22 5G में 5000mAh की बैटरी हो जो कि 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

जहां तक बैटरी का सवाल है तो सैमसंग हर बार चार्जर को लेकर निराश करता है। इस फोन के साथ भी यह हाल है। फोन में 30वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है, जबकि बॉक्स में 15वॉट का ही चार्जर मिलता है। ऐसे में फोन को फुल चार्ज करने में करीब 1.30 घंटे का वक्त लगता है। बैटरी लाइफ अच्छी है। जेनरल इस्तेमाल में 24 घंटे का बैकअप आराम से मिल जाता है।

विस्तार

5जी स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग के स्मार्टफोन बहुत ही कम हैं। जिस तरह से शाओमी, रियलमी और वीवो ने एक के बाद एक अपने 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए, उस तरीक से सैमसंग ने नहीं किया। सैमसंग ने कुछ दिन पहले Samsung Galaxy A22 5G को भारत में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy A22 5G कंपनी का एक बजट 5जी स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A22 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। Samsung Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है सैमसंग का यह बजट 5जी स्मार्टफोन?

आगे पढ़ें

Samsung Galaxy A22 5G Review: डिजाइन

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: