ख़बर सुनें
सैमसंग मैसेजिंग सर्विस के आने के बाद आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन को कंप्यूटर से लिंक कर सकेंगे। उसके बाद अपने कंप्यूटर से ही आप SMS और MMS भेज सकेंगे। ऐसे में फायदा यह होगा कि आपको किसी थर्ड पार्टी स्क्रीन मिररिंग एप की जरूरत नहीं होगी, हालांकि इसके लिए एक शर्त यह है कि आपके लैपटॉप में 5G या 4G LTE कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
सैमसंग ने अपनी इस मैसेजिंग सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। सैमसंग की इस सर्विस को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर देखा गया है जिसे ‘Utilities & tools’ कैटेगरी में रखा गया है। इसके बारे में एक ट्विटर यूजर ने जानकारी दी है।
फिलहाल सैमसंग के इस एप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग का अपकमिंग मैसेजिंग एप सैमसंग के कुछ चुनिंदा कंप्यूटर जैसे Galaxy TabPro S, Galaxy Book 10.6 LTE, Galaxy Book 12 LTE, Galaxy Book 2 और Galaxy Flex 2 5G के साथ काम करेगा, हालांकि भविष्य में अन्य कंपनियों के लैपटॉप के लिए इसका सपोर्ट आएगा या नहीं। इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
आपको बता दें कि इस तरह कै मैसेजिंग और स्क्रीन मिररिंग को लेकर सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट लंबे समय से साथ में काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले विंडोज लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 डिवाइस को एक अपडेट मिला है जिसके बाद आप अपने फोन के कुछ एप्स को कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।