Sports
Russia-Ukraine War: इंग्लिश क्लब चेल्सी क्लब को बेचेंगे रूस के रोमन अब्रामोविच, यूक्रेन को लेकर कही ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 03 Mar 2022 12:34 AM IST
सार
रूस और इजराइली मूल के अरबपति रोमन अब्रामोविच अपने दिग्गज इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचने जा रहे हैं। रोमन ने इस क्लब को 2003 में खरीदा था।
चेल्सी फुटबॉल क्लब
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
55 साल के अब्रामोविच ने कहा- मैं मीडिया में पिछले कुछ समय से चल रहे कयासों पर बात करना चाहता हूं। लोग चेल्सी को लेकर मेरे मालिकाना हक पर बात कर रहे थे। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मैंने हमेशा क्लब के फायदे को लेकर निर्णय लिया है। मौजूदा स्थिति में भी मैं यही करने जा रहा हूं।
अब्रामोविच ने कहा- मैंने चेल्सी क्लब को बेचने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि यही फिलहाल इस क्लब, फैन्स, यहां के वर्कर, क्लब के स्पॉन्सर और पार्टनर्स के लिए बेहतर है। क्लब को बेचने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी, बल्कि एक प्रोसेस के तहत किया जाएगा।
विस्तार
फुटबॉल की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। रूस और इजराइली मूल के अरबपति रोमन अब्रामोविच अपने दिग्गज इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचने जा रहे हैं। रोमन ने इस क्लब को 2003 में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इस क्लब को 19 मेजर ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। चेल्सी की टीम 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग की विजेता भी रही थी। यह यूरोप में खेला जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल लीग है।
55 साल के अब्रामोविच ने कहा- मैं मीडिया में पिछले कुछ समय से चल रहे कयासों पर बात करना चाहता हूं। लोग चेल्सी को लेकर मेरे मालिकाना हक पर बात कर रहे थे। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मैंने हमेशा क्लब के फायदे को लेकर निर्णय लिया है। मौजूदा स्थिति में भी मैं यही करने जा रहा हूं।
अब्रामोविच ने कहा- मैंने चेल्सी क्लब को बेचने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि यही फिलहाल इस क्लब, फैन्स, यहां के वर्कर, क्लब के स्पॉन्सर और पार्टनर्स के लिए बेहतर है। क्लब को बेचने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी, बल्कि एक प्रोसेस के तहत किया जाएगा।