टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 24 Jul 2021 12:23 PM IST
सार
एक ओर जहां जियो ने करोड़ों ग्राहक जोड़े हैं, वहीं दूसरी ओर जियो फाइबर को भी बढ़िया फायदा मिला है। कंपनी के दावे के मुताबिक अभी तक 30 लाख घरों में जियो फाइबर की पहुंच हो गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जून के तिमाही नतीजे घोषित हो गए है। इस तिमाही में रिलायंस जियो ने सबसे तेजी से ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक पिछले 12 महीनों में 4 करोड़ 23 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं जिसके बाद अब कुल ग्राहकों की संख्या 44 करोड़ 6 लाख हो गई है। इन आंकड़ों के साथ जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। केवल इस तिमाही में जियो ने 1.43 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं।
इन आंकड़ों को देखा जाए तो जियो पर लॉकडाउन या महामारी का असर नहीं पड़ा है। कंपनी के मुनाफे में सबसे बड़ा योगदान उसकी डिजिटल सर्विस का रहाहै। एक ओर जहां जियो ने करोड़ों ग्राहक जोड़े हैं, वहीं दूसरी ओर जियो फाइबर को भी बढ़िया फायदा मिला है। कंपनी के दावे के मुताबिक अभी तक 30 लाख घरों में जियो फाइबर की पहुंच हो गई है।
डाटा खर्च में भी इजाफा
जून तिमाही के दौरान जियो के ग्राहकों ने कुल 20 एक्साबाइट्स यानी करीब 20 बिलियन जीबी डाटा खर्च किया। वार्षिक आधार पर इसमें 38.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। तिमाही के दौरान जियो के ग्राहकों ने 1.06 ट्रिलियन मिनिट्स का कॉल किया है और इसमें सालाना आधार पर 19.5 फीसदी की ग्रोथ हुई है। कंपनी का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू 138 रुपये महीना रहा है। वहीं प्रति यूजर औसत डाटा खपत बढ़कर 15.6GB हो गई है।
जियो नेक्स्ट की लॉन्चिंग
बता दें कि जून तिमाही के दौरान ही जियो के नए फोन जियो फोन नेक्स्ट का एलान हुआ है। जियो के इस पहले स्मार्टफोन को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है। Jio Phone Next को मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे बेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन बताया है। Jio Phone Next फोन की बिक्री 10 सितंबर 2021 से गणेश चतुर्थी के खास मौके पर होने वाली है, हालांकि कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जून के तिमाही नतीजे घोषित हो गए है। इस तिमाही में रिलायंस जियो ने सबसे तेजी से ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक पिछले 12 महीनों में 4 करोड़ 23 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं जिसके बाद अब कुल ग्राहकों की संख्या 44 करोड़ 6 लाख हो गई है। इन आंकड़ों के साथ जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। केवल इस तिमाही में जियो ने 1.43 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं।
इन आंकड़ों को देखा जाए तो जियो पर लॉकडाउन या महामारी का असर नहीं पड़ा है। कंपनी के मुनाफे में सबसे बड़ा योगदान उसकी डिजिटल सर्विस का रहाहै। एक ओर जहां जियो ने करोड़ों ग्राहक जोड़े हैं, वहीं दूसरी ओर जियो फाइबर को भी बढ़िया फायदा मिला है। कंपनी के दावे के मुताबिक अभी तक 30 लाख घरों में जियो फाइबर की पहुंच हो गई है।
डाटा खर्च में भी इजाफा
जून तिमाही के दौरान जियो के ग्राहकों ने कुल 20 एक्साबाइट्स यानी करीब 20 बिलियन जीबी डाटा खर्च किया। वार्षिक आधार पर इसमें 38.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। तिमाही के दौरान जियो के ग्राहकों ने 1.06 ट्रिलियन मिनिट्स का कॉल किया है और इसमें सालाना आधार पर 19.5 फीसदी की ग्रोथ हुई है। कंपनी का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू 138 रुपये महीना रहा है। वहीं प्रति यूजर औसत डाटा खपत बढ़कर 15.6GB हो गई है।
जियो नेक्स्ट की लॉन्चिंग
बता दें कि जून तिमाही के दौरान ही जियो के नए फोन जियो फोन नेक्स्ट का एलान हुआ है। जियो के इस पहले स्मार्टफोन को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है। Jio Phone Next को मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे बेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन बताया है। Jio Phone Next फोन की बिक्री 10 सितंबर 2021 से गणेश चतुर्थी के खास मौके पर होने वाली है, हालांकि कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Jio, Jio fiber, jio next phone, Jio phone next, jio subscribers, jio total customer in india, ril results, ril results q1 2021, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi