Tech

Redmi 10 vs Realme C35: 12,000 रुपये में बेस्ट फोन कौन-सा है, कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे

Posted on

रेडमी इंडिया ने हाल ही में Redmi 10 को भारत में लॉन्च किया है। नया फोन Redmi 9 का अपग्रेडेड वर्जन है, हालांकि Redmi 10 का भारतीय वेरियंट ग्लोबल वेरियंट के मुकाबले काफी अलग है। Redmi 10 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा है। Redmi 10 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C35 के साथ तगड़ा है। Realme C35 की शुरुआती कीमत जहां 11,999 रुपये है, वहीं Redmi 10 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है तो आइए जानते हैं कि दोनों फोन में आपको क्या-क्या मिलने वाला है?

Redmi 10 vs Realme C35: कीमत

  • Redmi 10 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन को कैरेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।
  • Realme C35 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। Realme C35 को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 10 vs Realme C35: प्रोसेसर और डिस्प्ले

  • Redmi 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। Redmi 10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम भी है।
  • Realme C35 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI R एडिशन दिया गया है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। फोन के किनारे आईफोन 13 सीरीज की तरह फ्लैट हैं, हालांकि डिस्प्ले कर्व्ड है।

Redmi 10 vs Realme C35: कैमरा

  • रियलमी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए Redmi 10 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

 

Redmi 10 vs Realme C35: बैटरी

  • Redmi 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा।
  • Realme C35 के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस है। फोन का वजन 189 ग्राम है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

तो कुल मिलाकर देखें बैटरी के मामले में रेडमी 10 आगे है और कैमरे के मामले में रियलमी सी35 आगे है। Redmi 10 में Realme C35 के मुकाबले बढ़िया प्रोसेसर भी मिल रहा है और इसकी कीमत भी Realme C35 के मुकाबले कम है। तो ओवरऑल तुलना में रेडमी 10 को अधिक नंबर मिलेंगे।

Source link

Click to comment

Most Popular