एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Fri, 23 Jul 2021 09:28 AM IST
राज कुंद्रा इन दिनों अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसे नजर आ रहे हैं। आए दिन मामले में नई कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं। बीते दिनों राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। आज यानी 23 जुलाई को राज कुंद्रा की कस्टडी का आखिरी दिन है। आज राज की गिरफ्तारी पर कोर्ट का फैसला आने वाला है। सभी की नजरें इसी पर टिकी हैं कि राज की कस्टडी खत्म होगी या उसे आगे बढ़ाया जाएगा। राज कुंद्रा के अलावा इस मामले में 11 अन्य लोगों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है। कुंद्रा के करीबी रयान थारपे को भी गिरफ्तार किया गया था।
इन दिनों राज और उनके इस धंधे को लेकर रोज नई कड़ियां खुलकर सामने आ रही हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने राज के घर छापा मारा है जहां उन्हें सर्वर मिला है साथ ही 70 पोर्न वीडियोज मिले हैं जो उमेश कामत द्वारा शॉट किए हुए बताए गए थे।
