एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Sat, 24 Jul 2021 12:30 PM IST
बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस के लिए जब से पुलिस ने गिरफ्तार किया है तब से ये चर्चाएं भी जोर पकड़ी चुकी हैं कि क्या शिल्पा भी इस मामले में शामिल हैं? राज कुंद्रा जहां नौ कंपनियों के डायरेक्टर हैं, वही शिल्पा शेट्टी के नाम पर 23 कंपनियां हैं। सोशल मीडिया पर भी शिल्पा शेट्टी को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। शुक्रवार को राज कुंद्रा की कस्टडी को बढ़ाने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गईं। जहां उनसे पूछताछ की गई।
लगभग पांच घंटे चली पूछताछ
सूत्रों के अनुसार यह पूछताछ खूब देर तक चली, लगभग पांच घंटे का समय इसमें लगा। राज कुंद्रा के इस कारनामे से शिल्पा की छवि पर भी पिछले दिनों खूब प्रभाव पड़ा है। शुक्रवार को उनकी कमबैक फिल्म ‘हंगामा-2’ को भी डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया और इसी दिन कोर्ट ने राज कुंद्रा की कस्टडी को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया ।