Entertainment

Punjab Elections: सोनू सूद की बहन मालविका के समर्थन में आए कपिल शर्मा और हरभजन सिंह, कहा- 'मेरी बहन…'

Posted on

सार

कॉमेडियन कपिल शर्मा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर के समर्थन में वीडियो जारी किया है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कॉमेडियन कपिल शर्मा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर के समर्थन में वीडियो जारी किया है। बता दें कि मालविका पंजाब विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं।

कपिल शर्मा ने कहा, “मेरी बड़ी बहन मालविका सूद को शुभकामनाएं, जो अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों भाई-बहन (सोनू और मालविका) अच्छा काम करते रहें और लोगों की मदद करते रहें। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।” 
 

वहीं हरभजन सिंह ने कहा, “मेरे भाई सोनू सूद और बहन मालविका को शुभकामनाएं। मैं इस परिवार को कई सालों से जानता हूं और भगवान ने आपको लोगों की मदद करने की अपार शक्ति दी है। काश आप ऐसे ही लोगों की मदद करते रहें।”

बता दें कि मालविका सूद 20 फरवरी को होने वाले पंजाब चुनाव से पहले जनवरी में कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में उनके गृहनगर मोगा में पार्टी में शामिल किया गया। परोपकारी से राजनेता बनी मालविका सूद मोगा निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब चुनाव लड़ेंगी।

विस्तार

कॉमेडियन कपिल शर्मा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर के समर्थन में वीडियो जारी किया है। बता दें कि मालविका पंजाब विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular