पंजाब के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। रुझानों में ‘आप’ की झाड़ू, कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। वहीं सीएम चरणजीत चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू समेत कई दिग्गज अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी। आप के बहुतमत हासिल करते ही सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल ट्रेंड कर रहे हैं।